Connect with us

उत्तराखण्ड

बनभूलपूरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कुल 502 ओपीडी हुई दर्ज

हल्द्वानी। 11 फरवरी को ही कर्फ्यू क्षेत्र में बहाल हो गई थी स्वस्थ्य सेवा

बनभूलपुरा इलाके में कर्फ्यू में रियायत के बाद जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं की पूर्ति तेजी के साथ की जा रही है। जिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्देशों पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा श्वेता भण्डारी ने बताया कि 11 फरवरी से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनभूलपूरा में स्वास्थ्य सेवाएं बहाल कर दी है। 11 फरवरी से आतिथि 16 फरवरी तक कुल 502 ओपीडी दर्ज गई। इसके साथ ही 14 फरवरी से पैथोलॉजी जांच भी शुरू की गई थी जिस क्रम में आज तक कुल 15 खून की जांच, 08 गर्भवती महिलाओं की एएनसी (एंटी नटाल चेक अप), 03 गर्भवती महिलाओं और चार बच्चों का टीकाकरण किया गया। यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कर्फ्यू प्रभावित क्षेत्र के लोगों से अनुरोध किया है कि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति के लिए हेल्प लाइन नंबर भी जारी किए गए है। उन नम्बर पर कॉल कर अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से अवगत करा सकते है।

सीएमओ डा भंडारी ने बताया की बनभूलपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद् में 11 फरवरी को 100 ओ पी डी, 12 फरवरी 65 ओ पी डी, 13 फरवरी 83, 14 फरवरी को 180 और 2 ब्लड टेस्ट, 15 फरवरी को 92 और 6 ब्लड टेस्ट, 5 ए एन सी, 3 गर्भवती महिला और 4 बच्चे का टीकाकरण किया गया। इसी प्रकार 16 फरवरी को 74 ओपीडी , 7 ब्लड टेस्ट , 3 ए.एन सी चेकअप किया गया। बताया कि 8 महिलाओं को आई एफ ए और कैल्शियम का वितरण व 15 महिलाओं को स्वास्थ्य शिक्षा भी दी गई।


Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page