Connect with us

उत्तराखण्ड

वाहो वाहो गोबिन्द सिंघ आपे गुर चेला


हलद्वानी ,,साहिब श्री गुरु गोबिन्द सिंघ जी के प्रकाश पुरब के उपलक्ष्य में आज तीसरी प्रभातफेरी प्रातः 5.30 बजे गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा से शुरू हुई और गुरद्वारा चार साहिबजादे ,पंजाबी कालोनी की और प्रस्थान हुई।
प्रभातफेरी -नैनीताल रोड-भोलानाथ बगीचा-जेल रोड-हीरा नगर – मुखानी चौराहा होते हुए गुरद्वारा चार साहिबजादे कालाढूंगी रोड पहुंची। शबदी जत्थों के रूप में संगत का उत्साह देखते ही बनता था। संगत ने “ऐसे गुर को बल बल जाईये” और “वह प्रगट्यो पुरख भगवंत रूप,गुर गोविंद सूरा” आदि शबदों का गायन किया। संगत ने अपने घरों को रोशनी, मालाओं से सजाकर, और संगत पर पुष्पवर्षा कर प्रभातफेरी का भव्य स्वागत किया।गुरद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा की कमेटी की तरफ से गुरद्वारा चार साहिबजादे की कमेटी एवं संगत का धन्यवाद किया गया। प्रभातफेरियां 2 जनवरी तक चलेंगी।
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा कमेटी ने आगे के प्रोग्राम की जानकारी दी:-
मुख्य आयोजन
1जनवरी टर्बन डे मनाया जायेगा।11.30 टर्बन मार्च गुरुतेग बहादुर पब्लिक स्कूल से गुरद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा के लिए प्रस्थान होगी
3 जनवरी को रामलीला मैदान से नगर कीर्तन 11 बजे निकलेगा।
धार्मिक दीवान
4 व 5 जनवरी की शाम को गुरद्वारा साहिब में व 5 जनवरी को सुबह 9.30 बजे से 3 बजे तक रामलीला मैदान में धार्मिक दीवान सजेंगे जिसमे बाहर से आये पंथ के महान कीर्तनिये प्रचारक गुरबाणी व इतिहास से संगत को निहाल करेंगे।गुरु का लंगर अतूट बरतेगा।आज की प्रभातफेरी में अमनदीप सिंघ,हरजीत सिंघ सिबल,हरविंदर सिंघ बंटी, अमरजोत सिंघ,परमजीत सिंघ पम्मा,कमलदीप सिंघ ओबरॉय,रविंदरपाल सिंघ राजू , अवनीत सिंघ,दलजीत सिंघ,महेंद्र सिंघ ,दमनप्रीत सिंघ,रविंदरपाल सिंघ,अमनपाल सिंघ,जगमोहन सिंघ राजू आदि ने सहयोग किया।

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page