Connect with us

उत्तराखण्ड

राजकीय मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग द्वारा विश्व एनाटॉमी दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया,,



हल्द्वानी। राजकीय मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग द्वारा विश्व एनाटॉमी दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डा0 अरूण जोशी प्राचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज व डा0 दीपा देउपा विभागाध्यक्ष एनाटॉमी विभाग द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य डा0 अरूण जोशी ने चिकित्सा के क्षेत्र में एनाटॉमी की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि शरीर रचना विज्ञान या एनाटॉमी जीवों की शारीरिक संरचनाओं व उनके अंगों का अध्ययन करने वाला विज्ञान है। चिकित्सकों के लिए इसका सम्पूर्ण ज्ञान अति आवश्यक है।
एनाटॉमी की कई शाखाएं है जैसे कि मानव एनाटॉमी, सकल एनाटॉमी, सूक्ष्म एनाटॉमी, जूटॉमी, फाइटोटॉमी आदि। एनाटॉमी में कोशिकाओं, ऊतक और अंगों का अध्ययन किया जाता है।
कार्यक्रम में डा0 प्रज्ञा जायसवाल द्वारा चिकित्सकीय शिक्षण कार्य हेतु देहदान की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि देहदान महादान है, जिसके माध्यम से ही चिकित्सक अपना प्रशिक्षण प्राप्त करते है। चिकित्सा विज्ञान में मृतक देह (कैडेवर) को चिकित्सकों के प्रथम शिक्षक की उपाधि दी गयी है। इस अवसर पर रंगोली, मॉडल मेकिंग, वाद-विवाद, फेस/बॉडी पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वही देहदानदाताओं को श्रद्वासुमन अर्पित किये गये।
कार्यक्रम में डा0 जी.एस. तितियाल चिकित्सा अधीक्षक, डा0 आर0जी0 नौटियाल, डा0 दीपा देउपा विभागाध्यक्ष एनाटॅमी विभाग, डा0 भावना श्रीवास्तव, डा0 साधना अवस्थी, डा0 हरिशंकर पांडे, डा0 ऊषा जोशी, डा0 गोदावरी जोशी, डा0 प्रवीण भारद्वाज, डा0 संगीता ंिसह, डा सांभवी सिंह, डा0 वन्दना तिवारी, डा0 सोनाली थॉमस, डा0 गौरव कुमार दास, डा0 दीपक शर्मा, डा0 सिम्पल मोहन मनारी, डा0 चेतना सिंह, डा0 प्रीति सिंह, हरिमोहन उपाध्याय, आनन्द चम्याल समेत पीजी व एम.बी.बी.एस. छात्र-छात्राएं मौजूद थे।।आलोक उप्रेती।जनसंपर्क अधिकारी
राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी।,

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page