Connect with us

उत्तराखण्ड

पुष्पम समर्पयामि पहल के अन्तर्गत नवरात्र के पंचम दिवस पर वार्ड नं 41 में बेला, पोर्तुलाका, गुड़हल, पर्सलेन, कोलियस, कनेर, चांदनी आदि फूलों के पौधे सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए।,,

पुष्पम समर्पयामि पहल के अन्तर्गत नवरात्र के पंचम दिवस पर वार्ड नं 41 में बेला, पोर्तुलाका, गुड़हल, पर्सलेन, कोलियस, कनेर, चांदनी आदि फूलों के पौधे सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए।
शहर में मांगलिक कार्यों हेतु सार्वजनिक स्थलों पर फूलों की सहज उपलब्धता के अभाव को देखते हुए शारदीय नवरात्र की पूर्व संध्या पर पुष्पम समर्पयामि मुहिम का शुभारंभ तीन मूर्ति स्थित देवी मंदिर और हरिपुरनायक के शिव मंदिर से किया गया था।

एमबीपीजी से सेवानिवृत्त प्राध्यापक डॉ सन्तोष मिश्र ने कहा कि पुष्पम समर्पयामि मुहिम के सफल होने पर मांगलिक कार्यों, संस्कारों, पूजा, अनुष्ठान आदि के लिए पुष्प प्रचुर मात्रा में सहजता से प्राप्त होंगे।
हिम्मतपुर तल्ला स्थित दुर्गा माता मंदिर के मुख्य पुजारी प्रकाशचंद्र जोशी ने प्रकृति प्रेमी लोगों से आग्रह किया कि वे सार्वजनिक स्थलों जैसे धार्मिक स्थल, पार्क, जनमिलन केंद्र आदि जगहों पर फूलों के पौधे अवश्य लगाएं।

इस अवसर पर मंदिर के प्रबंधक आनंदबल्लभ दुर्गापाल, गीता मिश्र, नितिन, मनोज सहित वार्ड की मातृशक्ति उपस्थित रहीं।

Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page