HomeUncategorizedजिलाधिकारी युगल किशोर पन्त ने जनपद में हो रही बरसात के दृष्टिगत...

जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त ने जनपद में हो रही बरसात के दृष्टिगत आज जिला आपदा कन्ट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया।

RS. Gill. Journalist

रूद्रपुर जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त ने जनपद में हो रही बरसात के दृष्टिगत आज जिला आपदा कन्ट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया। उन्होने तहसीलवार बरसात की स्थिति का जायजा लिया। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही बारिश से नदी-नालों में जलभराव एवं जनपद में हो रही बारिश के जलभराव की स्थिति से निपटनें के लिए अपने पूरे संसाधनों के साथ अलर्ट मोड पर रहे। काशीपुर में हो रही अधिक बारिश को देखते हुए जिलाधिकारी ने काशीपुर उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह से दूरभाष पर वार्ता कर स्थिति की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने काशीपुर उपजिलाधिकारी को निर्देश दिये कि अपने अधीनस्थों को अलर्ट मोड पर रखने व बरसात से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों की निगरानी रखने के लिए निर्देशित करें। उन्होने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही न बरती जाये। उन्होने बताया कि जनपद में स्थापित सभी बाढ़ चैकियों में प्रर्याप्त मात्रा में कार्मिक तैनात है, जिनके द्वारा लगातार क्षेत्रों में निगरानी की जा रही है। उन्होने बताया कि किसी भी आपदा से निपटने के लिए एनडीआरफ, एसडीआरएफ आदि रेस्क्यू टीम को अलर्ट मोड पर रखा गया है, ताकि किसी भी परिस्थितियों से निपटा जा सके।
जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी उमा शंकर नेगी ने जनपद व पर्वतीय क्षेत्रों हो रही बरसात के स्थिति की विस्तृत रूप से जानकरी दी।

यह भी पढ़ें -   मुख्यमंत्री घोषणाओं की जनपदवार समीक्षा कर अधिकारियों को पूर्ण जिम्मेदारी के साथ विकास कार्यों को ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए।,,

Advertisements

Ad
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
यह भी पढ़ें -   मुख्यमंत्री घोषणाओं की जनपदवार समीक्षा कर अधिकारियों को पूर्ण जिम्मेदारी के साथ विकास कार्यों को ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए।,,

Latest News

Advertisements

Advertisement
Ad

You cannot copy content of this page