Connect with us

उत्तराखण्ड

रष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत दो दिवसीय प्रक्षिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ,

हल्द्वानी रष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कुमाऊ मंडल के चिकित्सा अधिकारियो को दो दिवसीय प्रक्षिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ एच0सी0 पंत मुख़्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया इस अवसर पर डॉ संजीव खर्कवाल अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ आरुषि गुप्ता चर्म विशेषज्ञ , डॉ मनीष मेरिया चर्म रोग विशेज्ञ मौजूद रहे।
डॉ एच सी पंत मुख़्य चिकित्स अधिकारी द्वार कहा गया कुष्ठ रोग मुख्य रूप से त्वचा और परिधीय नसों (दिमाग और स्पाइनल कॉर्ड के बाहर की नसों) को प्रभावित करता है। विशिष्ट चकत्ते और धक्कों का विकास होता है। उनमें खुजली नहीं होती है। नसों के संक्रमण में संक्रमित नसों द्वारा नियंत्रित क्षेत्रों में त्वचा सुन्न हो जाती है या मांसपेशियाँ कमजोर हो जाती हैं।कुष्ठ रोग का इलाज छह महीने से दो साल तक का होता है. यह इस बात पर निर्भर करता है कि रोग की गंभीरता कितनी है और किस तरह का कुष्ठ रोग है. कुष्ठ रोग का इलाज मल्टीड्रग थेरेपी (एमडीटी) से किया जाता है. यह इलाज निःशुल्क उपलब्ध है.
कुष्ठ रोग के इलाज के लिए, ये उपचार किए जा सकते हैं: एंटीबायोटिक दवाओं का संयोजन, भौतिक चिकित्सा, पुनर्निर्माण सर्जरी, परामर्श और सहायता.
कुष्ठ रोग के इलाज के लिए, ज़रूरी है कि डॉक्टर की सलाह पर इलाज पूरा किया जाए.
कार्यक्रम मे मनोज मर्तोलिया, ख्यालीराम सती, दीवान बिष्ट उपस्थि रहे चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जनपद नैनीताल

Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page