Connect with us

उत्तराखण्ड

लालकुंआ विधानसभा में त्रिकोणीय मुकाबला

लालकुंआ

वरिष्ठ पत्रकार। भुवन जोशी , गुरमीत सिंह

—–—––————————————————————–

संध्या डालाकोटी के आँसू कहि हरीश रावत के लिए अभिशाप न बन जाए लालकुंआ विधानसभा में त्रिकोणीय मुकाबला होता दिखाई दे रहा है जहां कांग्रेस से बागी निर्दलीय प्रत्याशी संध्या डालाकोटी की भावुक अपील महिलाओं को अपनी और अकर्षित करती नजर आ रही है वही भाजपा भी लालकुंआ में एक बार फिर से कमल खिलाने की ओर अग्रसर है वैसे तो कांग्रेस ने अपने कदावर नेता पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को मैदान में उतार रखा है परंतु संध्या डालाकोटी का टिकट जिस प्रकार से कांग्रेस संगठन दुवारा काटा गया उससे महिलाओं में आक्रोश है इससे महिलाएं कांग्रेस में, न तो अपना भविष्य देख रही हैं और अपने को अपमानित भी महसूस कर रही हैं संध्या की भावुक अपील इसी कारण से महिलाओं को आकर्षित कर रही हैं अगर देखा जाए तो महिलाओं का संध्या के प्रति ये आकर्षण रावत को नुकसान पहुंचा सकता है यह माना जा रहा है कि भाजपा का अपना कैडर वोट मोहन बिष्ट को ही मिलेगा ,तीनो ही प्रत्यशी अपने कार्यकतो के साथ घर घर जाकर प्रचार करने में लगे हुए हैं परंतु हरीश रावत पर प्रदेश की अन्य सीटो पर भी प्रचार करने की भी जिम्मेदारी है अतः रावत अपनी सीट पर ज्यादा समय नही दे पा रहे हैं रावत की अनुपस्थिति भी मतदाताओं को उनके पास न आने की कमी खल रही है ऐसे में पूरे चुनाव को त्रिकोणीय बना दिया गया है मतदाओं की चुपी भी प्रत्याशियों को खल रही हैं ।ऐसे में महिलाओं का भी अपना सम्मान होगा पर कहि कहि संध्या का रोना रावत के लिए अभिशाप बन सकता है जहाँ पर महिलाओं की बात की जाए तो आज एक महिला का टिकट कटना ही रावत् की चुनोतियो से कम नहीं है।

Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page