Connect with us

उत्तराखण्ड

,,, यस वी कैन एंड टीबी,,,,


YES! WE CAN END TB

जिला स्वास्थ्य समिति नैनीताल द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व क्षय रोग दिवस का आयोजन 24 मार्च को शम्फोर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल मोतीनगर, हल्द्वानी में मनाया गया ।
इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रश्मि पंत, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ राजेश ढकरियाल, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ हरिश पांडे, चेयरमैन शेमफोर्ड स्कूल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया ।
डॉ रश्मि पंत अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा वर्ष 2030 तक टी बी मुक्त का लक्ष्य निर्धारित किया गया है तथा माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक भारत को टी बी मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है।
उन्होंने बताया कि इस दिन दुनिया भर में तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जाते है. भारत इस बीमारी से सबसे ज्यादा प्रभावित एशियाई देश है. हमारे पास ट्यूबरक्लोसिस से बचाव के लिए कई सुविधाएं हैं लेकिन फिर भी भारत में ट्यूबरक्लोसिस का खतरा अधिक है. टीबी अभी भी दुनिया में सबसे घातक संक्रामक रोगों में से एक है. हर दिन करीब 4100 लोग टीबी से अपनी जान गंवाते हैं. अनियंत्रित डायबिटीज के पेशेंट, एचआईवी पेशेंट, इम्यूनोथेरेपी पेशेंट, कैंसर पेशेंट, स्टेरॉयड और कुपोषण के पेशेंट में ट्यूबरक्लोसिस का खतरा अधिक होता है. डॉक्टर रश्मि पंत द्वारा विद्यालय के चेयरमैन श्री दयासागर बिष्ट द्वारा निक्षय मित्र बन पांच रोगियों को निक्षय पोषण सहायता दिए जाने पर आभार व्यक्त किया गया।
वरिष्ठ जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा जनपद में कार्यक्रम की उपलब्धि बताई गई तथा जांच तथा उपचार केंद्रों की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम के दौरान पोस्टर प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया तथा प्रथम, द्वितीय, व तृतीय विजेताओं को पुरस्कार का वितरण किया गया। साथ ही साथ बच्चों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी तथा रीच संस्था की ओर से टी बी चैंपियंस द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर क्षय रोग के प्रति जागरूक किया गया।
NCD कार्यक्रम द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाया गया तथा मौके पे ब्लड शुगर की जांच की गई। जनपद के सभी आयुष्मान हेल्थ एंड वैलनेस केंद्रों में भी विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में वरिष्ठ जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ0 राजेश ढकरियाल, डॉ0 राहुल लशपाल, डॉ0 हरीश पांडे, डॉ0 पवन द्विवेदी, विद्यालय के चेयरमैन दयासागर बिष्ट, कार्यक्रम समन्वयक अजय भट्ट, संतोष पांडेय,चेयरपर्सन ऋचा बिष्ट, डायरेक्टर राजेश बिष्ट, कोऑर्डिनेटर कीर्ति चौधरी, प्रशासनिक अधिकारी बी एस मनराल, विनोद खोलिया, वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक कमलेश बचखेती, प्रमोद भट्ट, रवि आर्या, विरेन्द्र सिंह भण्डारी, रीच जिला कॉर्डिनेटर किरन असवाल, टी बी चैंपियंस आदि उपस्थित रहे ।

Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page