Connect with us

उत्तराखण्ड

धूमधाम से मनाया गया लोहड़ी उत्सव,,चन्नी की धूम ने मचाया धमाल,,

अजय कुमार वर्मा

गुरु मां लोहड़ी उत्सव में पंजाबी समाज की धूम पंजाबी गायक चन्नी मस्ताना के गानों पर खूब थिरके लोग । पंजाबी मेधावी बच्चों का हुआ सम्मान । 200 बच्चों ने मंच से पंजाबी लोहड़ी पर दी प्रस्तुति ।

चन्नी मस्ताना के गाने गुड़ नाल इश्क मिठ्ठा….. तेरी आई में मरजा़वान…… सुन्दरी – मुन्दरी होए…… तोर पंजाबन्न दी…..। हल्द्वानी पंजाबी जनकल्याण समिति द्वारा धूमधाम से गुरु मां लोहड़ी उत्सव मनाया गया, जिसमें पंजाबी गायक चन्नी मस्ताना व उनकी टीम के कलाकारों द्वारा लोहड़ी प्रज्जवलन एवं मंच पर धमाकेदार पंजाबी थीम पर प्रस्तुति दी गई । संस्था हर साल लोहड़ी उत्सव को धूमधाम से मनाती आई है, इस साल भी संस्था ने खूब धूमधाम से लोहड़ी उत्सव का आयोजन किया । मंच पर विभिन्न संस्थाओं के लगभग 200 बच्चे अपनी प्रस्तुति पंजाबी लोहड़ी थीम पर दी ।
हल्द्वानी समाज में उल्लेखनीय कार्य करने वाली पांच संस्थाए प्राचीन शिव मंदिर समिति, नवयुवक संघ, रोशनी सोसाइटी, पुनर्नवा महिला समिति व अकाल पूरक की फौज को हल्द्वानी पंजाबी जनकल्याण समिति द्वारा मानव ढींगरा ने अपने पिताजी जी स्वर्गीय प्यारा चंद ढींगरा स्मृति में संस्था सम्मान से सम्मानित किया गया । लोहड़ी उत्सव में दसवीं और बारहवीं में जिन पंजाबी बच्चों ने 85% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं उन्हें स्वर्गीय रमेश चंद्र मोंगा की स्मृति में आम्रपाली शिक्षण संस्थान द्वारा मेधावी सम्मान से सम्मानित किया गया ।
जिन नवजात बच्चों एवं जिन नव विवाहित पंजाबी जोड़ों की पहली लोहड़ी है उनके साथ संस्था लोहड़ी प्रज्जवलित की गई एवं उनको उपहार भी दिए गए ।
कार्यक्रम में मुख्य प्रायोजक गुरु मां इलेक्ट्रॉनिक्स, आम्रपाली शिक्षण संस्थान, शिव ओम मसाले, शकुंतलम बैंक्विट, तनिष्क, होटल अल्लौर इन्न, जी के फोटो वर्ल्ड, आदि रहे ।
कार्यक्रम में अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट ने, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत, निवर्तमान नगर निगम मेयर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला आदि रहे ।
मंच पर संचालन पंजाबी वूमेन क्लब की नीतू साहनी व हरिमोहन अरोड़ा मोना द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम संयोजक हरिमोहन अरोड़ा, संरक्षक सुभाष मोंगा, कश्मीरी लाल साहनी, अध्यक्ष प्रदीप कक्कड़, महामंत्री मुकेश ढींगरा, उपाध्यक्ष संजीव आनंद, उमंग वासुदेव, राजीव बग्गा, पुनीत साहनी, दिनेश मनसेरा, कनिष्क धींगरा, हितेंद्र भसीन, राजीव वाही, अशोक राजपाल, संदीप गांधी, महेश आहूजा हन्नी, पंकज कपूर, किशन लाल राजपाल, अजय गुम्बर, रश्मि राजपाल, पूनम क्वात्रा, पूजा बग्गा, अवनीश राजपाल, शिखर आहूजा, अनीमेष गिरधर, आदि उपस्थित थे ।

[masterslider id="1"]
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page