Connect with us

उत्तराखण्ड

बैजनाथ में दो दिवसीय किताब कौथिक महोत्सव का हुआ शुभारम्भ ,,,

बागेश्वर ,

बैजनाथ में दो दिवसीय किताब कौथिक महोत्सव का शुभारम्भ हुआ। जिला पंचायत अध्यक्षत बसंती देव, कपकोट विधायक सुरेश गढिया, जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किताब महोत्सव व दीप प्रजवलित कर सांस्कृतिक मंच कार्यक्रमों का शुभारम्भ किया। किताब कौथिक में विभिन्न भाषाओं के 50 से अधिक लेखकों की किताबों का प्रदर्शन एवं विक्री हेतु रखी गयी है। कुमाऊॅनी लेखक मोहन जोशी द्वारा ऋंगवेद व गरूड़ पुराण का भावानुवाद पुस्तकों का मुख्य अतिथियों द्वारा विमोचन किया गया। किताब कौथिक में इतिहासकार डॉ0 शेखर पाठक, कुमाऊॅनी गायक कलाकार प्रह्लाद मेहरा, कुमाऊॅनी कवि एवं प्रसिद्ध उदघोषक हेमन्त बिष्ट, लेखक मोहन जोशी, हिमांशु कफलटिया, चारू तिवारी, नमन तिवारी, ललित तिवारी, प्रसिद्ध फोटोग्राफर थ्रीष कपूर आदि जैसे विभिन्न क्षेत्रों में विख्यात लेखक कवि प्रतिभाग कर रहे है। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि बसंती देव ने कहा हमारे लिये हर्ष का विषय है कि पहली बार जनपद बागेश्वर के बैजनाथ में किताब कौथिक महोत्सव का आयोजन किया गया है, इससे अवश्य ही बच्चों व युवाओं को प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा ऐसे आयोजनों से बच्चों को शिक्षा में रूचि पैदा होगी व शिक्षित व संस्कारित बनेंगे। जिससे एक स्वस्थ्य-शिक्षित समाज का निर्माण होगा। 

विशिष्ठ अतिथि कपकोट विधायक ने सभी सभी का किताब कौथिक का स्वागत करते हुए किताब कौथिक महोत्सव आयोजन हेतु सरकार, जिला प्रशासन व आयोजन समिति का आभार व्यक्त करते हुए बधार्इं दी। उन्होंने बच्चों व युवाओं से किताबों में रूचि लेकर बढने व आगे बढने की अपील की। उन्होंने कहा सरकार शिक्षा के प्रति बेहद संवेदनशील है तथा सभी स्कूल, विद्यालयों व कालेजों में बेहतर शिक्षा प्रदान करने हेतु प्रयासरत है। 

आओं किताबों से करें दोस्ती, जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने कहा पुस्तक मेला का मुख्य उद्देश्य बच्चों को किताबों के प्रति रूचि पैदा करना है। ऐसे पुस्तक मेलों में बच्चों को स्कूली विषयों से हटकर विभिन्न लेखकों, प्रशासकों की असंख्य पुस्तकों की विविधता मिलती है, जिससे बच्चे रूचि लेकर पढ सकते है। किताब कौथिक में स्टार गेजिंग, सार्इन्स, क्वीज, आर्ट, ऐपण आदि जैसी प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी है। बच्चे व युवा सायं को स्टार गेजिंग (नक्सत्रों) को देखकर भी आनन्द उठा सकते है। महोत्सव विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि साहित्यकारों एवं लेखकों द्वारा भी व्याख्यान एवं परिचर्चायें महोत्सव में की जायेंगी। डायट द्वारा विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी लगायी गयी है उसकों युवा देखे और लाभ उठायें। इस अवसर पर विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। 

इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख हेमा बिष्ट, भाजपा जिलाध्यक्ष इन्द्र सिंह फस्वार्ण, जिला पंचायत सदस्य जनार्दन लोहनी, सुनीता आर्या, गोपाल किरमोलिया, घनश्याम जोशी, मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, उप जिलाधिकारी हरगिरी, जिला पर्यटन विकास अधिकारी कीर्ति आर्या, प्राचार्य डायट डॉ0 एस.एस.धपोला, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, जिला उद्यान अधिकारी आर.के. सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी कमलेश्वरी मेहता, खण्ड विकास अधिकारी केसी जोशी सहित किताब कौथिक कमेटी सदस्य हेम पंत, दयाल पाण्डे, हेम खोलिया, वृक्ष प्रेमी किशन सिंह मलडा, प्रकाश पर्वतीय, ललित तिवारी, कैलाश जोशी सहित अनेक साहित्य प्रेमी, स्कूली बच्चें जनता मौजूद थी।


Continue Reading
You may also like...
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page