Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी शहर में धूम मचा रहा है हाल ही में शुरू हुआ स्टार्टअप

हल्द्वानी,,
जी हां हाल ही में शुरू हुआ स्टार्टअप “स्क्रैप डोर “हल्द्वानी शहर में धूम मचा रहा है ।इस स्टार्टअप के माध्यम से प्लास्टिक व अन्य कबाड़ जैसे रद्दी लोहा इन सबको रीसायकल किया जाता है जिससे कि हमारे आसपास का इलाका साफ सुथरा रहता है साथ ही वातावरण स्वस्थ और सुरक्षित रहता है और लोगों को अपने कबाड़ की कीमत भी सही मिल जाती है|
ऑनलाइन अपना कबाड़ बेचने के लिए गूगल प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड करने के बाद यूजर को रजिस्ट्रेशन करना होगा तथा आइटम लिस्ट से आइटम सेलेक्ट करके अपना ऑर्डर बुक करना होगा। हमसे बातचीत के दौरान स्कैप डोर के फाउंडर लोकेश गुणवान ने बताया कि हल्द्वानी वासियो को कबाड़ बेचते समय प्रायःकुछ समस्याओं का सामना करना पड़ता था जैसे चोरी की समस्या, कम वजन, कम दाम तथा कबाङी वाले के साथ समय का मेलजोल ना बनना इत्यादी| इन समस्याओं को जानने के पश्चात लोकेश गुणवान ने इन समस्याओं के समाधान हेतु स्टार्टअप स्क्रैप डोर की शुरुआत की है। लोकेश गुणवान ने बताया कि यूजर द्वारा ऑनलाइन बुकिंग करते समय पिकअप एजेंट की पूर्ण जानकारी यूजर को प्राप्त हो जाती है। तथा ग्राहक अपने समय के अनुसार पिकअप क़ी गाङी को बुला सकते है|
महिलाएं भी इस ऐप के द्वारा लगातार ऑर्डर बुक कर रही है तथा इस प्रयास की जमकर सराहना कर रही हैं। और साथ ही लोकेश गुणवंत के द्वारा स्थानी लोगों को रोजगार भी मुहिया कराया जा रहा है |
इस एप द्वारा हल्द्वानी वासी पूर्णत सुरक्षित माहौल में तथा उचित दाम एवं सही वजन में अपना कबाड़ ऑनलाइन बेच सकते हैं।

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page