Connect with us

उत्तराखण्ड

नए भवन में बीडीसी बैठक आयोजित,,


चंदन सिंह कुल्याल

भीमताल। ब्लॉक कार्यालय सभागार में ब्लॉक प्रमुख डॉक्टर हरीश बिष्ट की अध्यक्षता में बुधवार को नए भवन में बीडीसी बैठक आयोजित की गई। बैठक का शुभा रंभ ब्लॉक प्रमुख मुख्य विकास अधिकारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्य विकास अधिकारी श्री अशोक कुमार पाण्डेय का भीमताल की प्रथम बैठक में स्वागत किया। ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने क्षेत्र की खराब सड़के, लाचार स्वास्थ्य सुविधा, विद्युत कटौती, पेयजल , शिक्षा समस्या को रखा। अधोड के प्रधान ने पिछली बरसात से सड़क पर पड़े मलबे को हटाने की मांग की। कहा कई बार अधिकारियों से कार्यवाही की मांग की लेकिन आज तक कुछ कार्य नही किया गया। ब्लॉक प्रमुख व मुख्य विकास अधिकारी ने एक सप्ताह में मलवा हटाने के निर्देश दिए। जिस पर लोक निर्माण विभाग के एक्शन संजय सक्सेना ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया।
प्रधान हैडाखान ने किलोमीटर तीन पर सड़क सही करने की मांग की। हैडियागांव की प्रधान ने हैडियागांव के मोटर मार्ग के सर्वे की मांग की।विभाग का कोई भी अधिकारी क्षेत्र में सर्वे के लिए नहीं आता है। जिस पर लोनिवि के ईई मोहन तिवारी ने जल्द सर्वे की बात कही।
क्षेत्र पंचायत सदस्य सलडी ने खेरोला से सलडी मोटर मार्ग की स्थित पूछी साथ ही सड़क पर पड़े गड्ढों को दूर करने की मांग की। जिस पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारी ने क्षेत्र पंचायत सदस्य को खुद जेसीबी लगने की बात कही। जिस पर सीडीओ ने नाराजगी जाहिर करते हुए अधिकारी को एक हफ्ते के अंदर सड़क को सही करने को निर्देशित कर दिया।
ज्येष्ठ प्रमुख हिमांशु पांडे ने जल संस्थान के कार्यों पर सवाल उठाते हुए कहा 2015 में 1 करोड़ 68 लाख की लागत से बेलवा खान और देवीधूरा में पेयजल पाइपलाइन का निरीक्षण हुआ। जिसकी सूचना विभाग ने ग्रामीणों को नहीं दी। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद आज तक उन लाइनों में पानी नहीं चला। जिस पर सीडीओ ने जल निगम को आपस में समन्वय बनाते हुए कार्रवाई करने निर्देशित किया।
वही विनायक और चक बहेड़ी के जूनियर हाई स्कूल में लंबे समय से पानी की समस्या पर सीडीओ ने एक हफ्ते के अंदर समस्या को दूर करने को कहा। ज्योंलीकोट क्षेत्र के प्रधान ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की तैनाती और दवाई उपलब्ध कराने की मांग की। जिस पर प्रभारी हेमंत मार्तोलिया ने 15 दिन के अंदर डॉक्टर की तैनाती की बात की।
रोखड़ के प्रधान ने बाल विकास के द्वारा दिए जा रहे पोशाक किट की गुणवत्ता पर सवाल उठाए। जिस पर बाल विकास अधिकारी ने जांच की बात कही।
ब्लॉक प्रमुख डाo हरीश सिंह बिष्ट ने विभागीय अधिकारीयो को बैठकों में पूर्ण तैयारी के साथ आने के निर्देश दिए साथ ही छेत्र पंचायत की बैठक में जन प्रतिनिधियों द्वारा आई शिक्षा विभाग को शिक्षको की कमी दूर करने के निर्देश दिए लोक निर्माण विभाग , एन एच, पी एम जी एस वाई स्वास्थ्य जल संस्थान जल निगम विद्युत विभाग के अधिकारियों को सुरक्षात्मक कार्य प्राथमिकता से समस्याओं के निराकरण करने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा 15 दिनो में सभी प्राथमिक समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने के सभी प्रधानों को निर्देश दिए। सभी जनप्रतिनिधियो से आपसी तालमेल के साथ कार्य करने को निर्देशित किया। इस दौरान बैठक में सीडीओ अशोक कुमार पांडे, जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी गोस्वामी, एसडीएम विनोद कुमार ज्येष्ठ प्रमुख हिमांशु पांडे बीडीओ के एन शर्मा सहित ग्राम प्रधान छेत्र पंचायत सदस्य गण सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page