Connect with us

उत्तराखण्ड

राजकीय मेडिकल कॉलेज में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताव व सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन पुरूस्कार वितरण के साथ किया गया ,

राजकीय मेडिकल कॉलेज में आयोजित खेलकूद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रारम्भ सरस्वती वन्दना से किया गया, जिसमें छात्र छात्राओं की प्रस्तुति सराहनीय रही।्,
मेडिकल कालेज के छात्र छात्राओं द्वारा एक नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसमें हमारे देश की सीमा पर तैनात जवानों की जिन्दगी को प्रदर्शित किया, अन्याय के खिलाफ कैसे आवाज उठानी चाहिए नृत्य के माध्यम से ़छात्र छात्राओं ने नाट्य प्रस्तुति दी। छात्र-छात्राओ द्वारा कुमाऊँनी गाने बैडू पाको बारो मासा मे कुमाऊँनी नृत्य कर पहाड़ की मनमोहक प्रस्तुती दी। रंगोली प्रतियोगिता, मेहन्दी प्रतियोगिता ,फ्रेस पेन्टिग प्रतियोगिता तथा वृक्षों को अधिक मात्रा मे लगाने तथा उनकी रक्षा करने का प्रण लेने की प्रेरणा से संबंधित नुक्कड़ नाटक की प्रस्तूती दी। एकल नृत्य लवणी डांस, सोलो डांस, ड्यूट डांस, ग्रुप डांस में छात्र-छात्राओ में शानदार प्रस्तुति दी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों व खेलकूद प्रतियोगिता में सराहनीय प्रदर्शन करने वाले छात्ऱ-छात्राओं को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया।
क्रिकेट प्रतियोगिता में शादाब मलिक, मो. हैदर, वैभव सिंह, पियूष, मो. जुलबाब, सईम अंसारी, सार्थक कंडवाल, बाबुल राज, अक्षित सैनी, पवनदीप सिंह, रियाजुल हसन, टीनू को गोल्ड मेडल, सौरभ विशाल, शशांक अधिकारी, रवि, विशेष, यशपाल मेहरा, शिवांशु जौली, पुनीत कुमार, महेश जोशी, रोहित नेगी, सुमित खत्री, विवेक रावत व अंकित सिंह को सिल्वर मेडल देेकर सम्मानित किया। वही पीयूष सिंह को सबसे मूल्यवान खिलाड़ी, हैदर को सर्वश्रेष्ठ विकेट कीपर, मनोज राम को बेस्ट फील्डर, शादाब मलिक को बेस्ट बॉलर व रियाजउुल हसन को बेस्ट बल्लेबाज के खिताब से नवाजा गया।
वॉलीबाल में रिषभ चन्द्र, मनमोहन मेहरा, कल्पित प्रसाद, सौरभ शर्मा, कमल गहतोड़ी, राहुल पाल, मयंक पंत को गोल्ड, आयुष कुमार, आशीष रतूड़ी, निखिल यादव, मयंक भंडारी, शिवम बजेठा, यश, अर्चित कुमार, जयंत को सिल्वर मेडल से सम्मानित किया।
वही मनमोहन मेहरा को सबसे मूल्यवान खिलाड़ी के खिताब से नवाजा गया। एथलेटिक्स की विभिन्न स्पर्धाओं के विजयी प्रतिभागियों को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया।
डा० अरुण जोशी प्राचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज ने कहा की वर्ष में एक बार छात्रों को खेल कूद , संस्कृतिक कार्यक्रम करना भी जरूरी हैँ इससे छात्र – छात्राए स्वस्थ्य रहने से मस्तिष्क का विकाश होता हैँ और पढ़ाई के साथ संस्कृतिक कार्यक्रमों के होने से सामाजिक भी होते हैँ और साल भर मेडिकल की पढ़ाई करने में छात्रों को कुछ समय के लिए आरम भी मिलता हैँ।
कार्यक्रम का संचालन एम० बी० बी० एस ० के छात्र – छात्राओं अदनान गौर,मनीश नौटियाल,निकिता,मरियम, आकाश हटवाल, यश, मोहित नौटियाल ने किया।
इस अवसर पर डा० गोविंद सिंह तीत्याल चिकित्सा अधीक्षक, डा० के० सी० पाण्डेय निदेशक स्वामी राम कैंसर अनुसन्धान, डा०साधना अवस्थी, डा० दीपा देउपा , डा० हरिशंकर पाण्डेय, आलोक उप्रेती,पंकज बोहरा, रविपाल, विजय हेडिया, एड० किरण हेडिया मेडिकल कॉलेज के संकाय सदस्य व अधिकारी/कर्मचारी छात्र – छात्राएं ,पी० जी० के छात्र- छात्राएं आदि मौजूद थे। आलोक उप्रेती
जनसंपर्क अधिकारी राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी।


More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page