Connect with us

उत्तराखण्ड

“ड्रग्स फ्री देवभूमि” के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार,,


कालाढूंगी पुलिस ने 48 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब संग किया 01 तस्कर को गिरफ्तार

 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट  नैनीताल द्वारा "ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के अंतर्गत जनपद नैनीताल स्तर पर लगातार चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान में एसओजी एवं थाना/चौकी प्रभारी द्वारा  लगातार नशे के तस्करों की गिरफ्तारी  की जा रही है।इसी क्रम में आज दिनाँक- 10/04/2023 को नन्दन सिंह रावत थानाध्यक्ष कालाढूंगी के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा  अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम  हेतु  चैकिंग के दौरान टेढी पुलिया से 50 मीटर नयागांव की ओर कालाढूंगी  से  वाहन संख्या UK 19 CA 0074 बुलेरो पीकप को चैक  किये जाने पर एक युवक के कब्जे से अवैध शराब कुल 48 पेटियों  में भिन्न- भिन्न ब्राण्ड की बरामद की गई है। 10 पेटियों में 240 केन वीयर वटवाईजर,,02 पेटी में 48 अध्धे BLENDERS PRIDE,,1पेटी ब्लेंडर प्राइड ,05 पेटियो में 60 बोतल बटवाईजर प्रीमियम वीयर, 5- 02 पेटियों में 100 पाईपर की 24 बोतल,05 पेटियों में रॉयल चैलेन्जर की 60 बोतल,- 05 पेटियों में रॉयल स्टैग सुपिरियर व्हीस्की के 240 पब्बे,05 पेटियों में रॉयल स्टैग के 240 पब्बे ,05पेटी रॉयल स्टैग सुपीरियर के 120 अध्धे, 11- 02 पेटियों में बोतका के 96 पब्बे,01 पेटी में ब्लैक डॉग की 12 (कुल 48 पेटियों में भरी अंग्रेजी अवैध शराब) बरामद किया गया।अवैध शराब की तस्करी कर रहे  युवक को गिरफ्तार  कर कालाढूंगी थाने में मु0अ0सं0- 67/23 धारा- 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया । अवैध शराब की तस्करी में लिप्त वाहन को सीज किया गया है,गिरफ्तार अभियुक्त मुमत्याज पुत्र मुख्तयार निवासी शिवलालपुर चुंगी रामनगर, जनपद नैनीताल उम्र-28 वर्ष। ,बरामदगी विवरणः-कुल 48 पेटियों में भिन्न ब्राण्ड की अवैध शराब,,वाहन सीज- वाहन संख्या UK 19 CA 0074 बुलेरो पीकप मय,गिरफ्तारी टीम:-।ASI लखबिन्दर सिंह।- का0 किशन नाथ  का0 राजकुमार कम्बोज। का0 रविन्द्र सिह - का0 मिथुन कुमार - का0 चालक रणजीत सिंह,,

Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page