Connect with us

उत्तराखण्ड

संत निरंकारी मिशन द्वारा वन वर्ल्ड वन हेल्थ विषय पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगा का कार्यक्रम का हुआ आयोजन


संत निरंकारी मिशन द्वारा वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत वन वर्ल्ड वन हेल्थ विषय पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगा का कार्यक्रम का हुआ आयोजन
हल्द्वानी,21 जून, 2023: संत निरंकारी मिशन द्वारा आज दिनांक 21 जून, 2023 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मिशन की विभिन्न शाखाओं में योग दिवस वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत वन वर्ल्ड, वन हेल्थ विषय अनुसार योगा शिविरों का आयोजन स्थानीय योग प्रशिक्षकों के निर्देशन द्वारा खुले स्थानों एवं पार्को में आयोजित किया गया ।
इसी क्रम में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष पर संत निरंकारी मंडल एंव संत निरंकारी चैरिटेबल फाउन्डेशन हल्द्वानी ब्रांच हल्दूचौड़ द्वारा एक विशाल योगा शिविर का आयोजन किया गया वहां के स्थनीय मुखी श्री प्रताप सिंह बिष्ट जी ने बताया कि यह शिविर का आयोजन आज दिनांक 21 जून 2023 दिन बुधवार को प्रातः 6 :00 बजे से 7 : 00 बजे तक निरंकारी सतसंग भवन गोपी पुरम हल्दूचौड़ में स्थानीय योग प्रशिक्षक श्री गोकुल आर्या के निर्देशन में आये हुए लोगों को अलग अलग आसनों द्वारा योगा करवाया गया और हल्दूचौड़ के मुखी श्री पी० एस० बिष्ट जी ने ये भी बताया कि जहाँ वर्तमान समय में लोग अपने धन वैभव कमाने कि भागदौड़ में व्यस्त है वही तन को स्वस्थ करने के लिए ऐसे योगा शिविरों का आयोजन अत्यंत आवश्यक है उन्होंने कहाँ कि ऐसे शिविरों से जहाँ लोगो को मन को सकूंन प्राप्त होता है वही योगा करके लोगो का शरीर निरोग एंव तंदुरस्त रहता है उन्होंने बताया कि इस शिविर में मिशन के अनेक भक्तों जिसमे खासकर युवा वर्ग और शहर के गण मानिनीय लोगों व आसपास के क्षेत्र के लोगों ने इस शिविर में योगा करकर अपने तन को सवस्थ बनाने में स्वहर्ष की अनभूति को प्राप्त किया और इस शिविर में आकर अपने मन को भी अध्यातम और अगसर करकर औरमिशन के द्वारा किये जा रहे ऐसे शिविर जो निस्वार्थ भाव से मानव मात्र के कल्याण कि भावना के लिए हो ऐसी सेवाओं के लिए मिशन की भूरी भूरी प्रशंसा की और साथ ही अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना भरपूर योगदान भी दिया I
संत निरंकारी मण्डल के सचिव आदरणीय श्री जोगिन्दर सुखीजा जी बताया कि वर्तमान में सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता जी के निर्देशन में जहां आध्यात्मिक जागरूकता को अधिक महत्व दिया जा रहा है वहीं समाज कल्याण के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण, बाल विकास, युवाओं की ऊर्जा को सकारात्मक मागदर्शन देने हेतु अनेक परियोजनाओं को क्रियान्वित रूप से संचालित किया जा रहा है। मिशन इन गतिविधियों के लिए सदैव सराहा एवं प्रशंसा का पात्र भी रहा है। सत्गुरु माता जी का यही कहना है कि हम सभी में आध्यात्मिक जागृति तभी संभव है जब हम शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ हो तभी हम सभी का संपूर्ण सर्वांगीण विकास हो सकता है। अत हमें समय समय पर स्वास्थ्य जागरूकता हेतु ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करते रहना चाहिए ताकि हमारा तन एवं मन दोनों से स्वस्थ रह सके।
और उन्होंने ये भी बताया कि इस योग दिवस कार्यक्रम का विशाल आयोजन पर संपूर्ण भारतवर्ष के 400 से अधिक स्थानों में उत्साहपूर्वक आयोजित मनाया जा रहा है । जैसा कि विदित ही है कि वर्ष 2015 से ही संत निरंकारी मिशन की सामाजिक शाखा, संत निरंकारी चैरिटेबल फाउन्डेशन द्वारा ऐसे योग शिविरों का कार्यक्रम का आयोजन करते चले आ रहा है।
उन्होंने यह बताया कि भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का विषय – वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत वन वर्ल्ड, वन हेल्थ’ रखा गया है। योग भारत की प्राचीन परंपरा की एक अमूल्य देन है। यह व्यायाम का एक ऐसा प्रभावशाली रूप है जिसके माध्यम से ना केवल शरीर के अंगों अपितु मन, मस्तिष्क और आत्मा में संतुलन बनाया जाता है। यही कारण है। कि योग से शारीरिक व्याधियों के अतिरिक्त मानसिक समस्याओं से भी निदान प्राप्त किया जा सकता है। निरंतर योगाभ्यास द्वारा तेज दिमाग स्वस्थ दिल, सकारात्मक भावों की जागृति और एक सुकून भरी जीवनशैली संभव है। अपने दैनिक जीवन में योग को अपनाकर हम न केवल तनाव मुक्त बन सकते है अपितु एक आनंद वाली सरल जीवन जीने की प्रेरणा भी हम सभी को प्राप्त होती है। वर्तमान समय की भागदौड़ को देखते हुए आज योग की नितांत आवश्यकता भी है। विश्व के लगभग सभी देशों द्वारा योग की इस संस्कृति को सहज रूप में अपनाया भी जा रहा है।
अंत में ब्रांच हल्दूचौड़ के मुखी श्री प्रताप सिंह बिष्ट जी द्वारा इस शिविर में आये शहर गण मानिनीय नागरिकों एंव व संत निरंकारी चैरिटेबल फाउन्डेशन के वोलनटीयर एंव संत निरंकारी मिशन के सेवा दल के भाई बहन एंव साध सांगत के सदस्यों का दिल से धन्यवाद व अभार प्रकट किया और इसी कार्यक्रम के अंत में मिशन द्वारा सभी लोगों के लिए सूक्षम जलपान कि व्यवस्था की गयी थी


Continue Reading
You may also like...
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page