Connect with us

उत्तराखण्ड

राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम पर एक दिवसीय संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन,,

राजकीय महाविद्यालय कोटाबाग में मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल के दिशानिर्देशों के क्रम में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अं तर्गत राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम पर एक दिवसीय संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में सर्वप्रथम सामाजिक कार्यकर्ता श्री हरेंद्र कठायत द्वारा गैर संचारी रोगों के बारे में जानकारी दी गई साथ ही नशे पर अंकुश लगाने हेतु बनाए गए अधिनियम कोटपा एक्ट -2003 के बारे में भी जानकारी दी गई।।काउंसलर डा० मेघना परवाल द्वारा काउंसलिंग के विभिन्न आयामों के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि किस प्रकार नशे से ग्रसित व्यक्ति को काउंसलिंग के माध्यम से पुनः समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जा सकता है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी कोटाबाग डॉ० कुलदीप मार्तोलिया द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई साथ ही बताया गया कि किस प्रकार आम जनमानस सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के माध्यम से ले सकता है।
कम्युनिटी नर्स सतीश चंद्र सती द्वारा मानसिक रोग के विभिन्न लक्षणों ,कारकों एवं इसके उपायों के बारे में प्रतिभागियों को जानकारी दी गई।
जिला सलाहकार डॉ०सुनीता भट्ट द्वारा राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं ,कार्यक्रमों, गतिविधियों के बारे में उपस्थित प्रतिभागियों को जानकारी दी गई साथ ही युवाओं को नशे से दूर रहने एवं इस मुहिम में जुड़ने हेतु प्रेरित किया गया। प्राचार्य प्रोफेसर नवीन भगत राजकीय महाविद्यालय कोटाबाग द्वारा स्वास्थ्य विभाग से आई टीम का धन्यवाद प्रकट किया साथ ही बच्चों से स्वयं के स्तर पर एवं समुदाय के स्तर पर बदलाव लाने हेतु अपील की गई ताकि एक स्वस्थ एवं सभ्य समाज की स्थापना की जा सके। कार्यक्रम का संचालन डॉ० हरीश चंद्र पांडे ‌ द्वारा किया गया।
उपरोक्त कार्यशाला में स्वास्थ्य विभाग की ओर से सहायक कार्यक्रम प्रबंधक मनोज बाबू ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक कोटाबाग गीतेश पांडे सी० एच० ओ० उप केंद्र गिनती गांव पूजा टकवाल आशा वर्कर स्यात हेमलता आर्य एवं महाविद्यालय की ओर से डॉ० आलोक पांडे, डॉ०परितोष उपरेती ,डॉ०सुनीता बिष्ट ,डॉ०भावना जोशी, डॉ० बिंदिया डॉ० राही, डॉ० दिनेश व्यास, डॉ०विनोद उनियाल, डॉ०सत्य नंदन भगत।छात्रसंघ अध्यक्ष- विनोद सनवाल महाविद्यालय कोटाबाग उपाध्यक्ष – निलक्षी जीना सचिव -रितु नेगी उपस्थित रहे।,,

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page