Connect with us

उत्तराखण्ड

’’मेरी माटी, मेरा देश’’ कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा बैठक ली।,,

रूद्रपुर – मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा ने कलेक्टेªट सभागार में ’’मेरी माटी, मेरा देश’’ कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होने कहा कि ’’मेरी माटी, मेरा देश’’ कार्यक्रम जनपद में 09 अगस्त से प्रारम्भ होगा। उन्होने कहा कि मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम में वसुधा वंदन, शिलाफलकम (स्मारक) समेत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में जनपद के हर ग्राम पंचायत में वसुधा वंदन कार्यक्रम के तहत पौधा रोपण किया जायेगा, जिस हेतु वन व उद्यान विभाग पर्याप्त पौधों की व्यवस्था करेंगे। कार्यक्रम के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में 75 पौधें लगाकर धरती का श्रृंगार किया जायेगा व अमृत वाटिका की स्थापना की जायेगी।
मुख्य विकास अधिकारी ने शिलाफलकम (स्मारक) कार्यक्रम को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इसका उद्देश्य उन सभी वीरों के प्रति हार्दिक भाव व्यक्त करना है, जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वाेच्च बलिदान दिया है। उन्होंने बताया अभियान के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवर के किनारे अथवा अन्य जलधारा, पंचायत कार्यालय, स्कूल व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर बलिदानियों के नाम पर स्मारक पट्टिका स्थापित की जायेगी, साथ ही हाथ में मिट्टी/दीया लेकर राष्ट्र निर्माण के लिये प्रतिबद्ध होने का वादा करते हुये पंच प्रण प्रतिज्ञा लेते हुये निर्धारित वेबसाईड पर सैल्फी अपलोड की जायेगी। उन्होने कहा कि इसी तरह नगर निगम, नगर पालिका व नगर पंचायतों में भी कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। उन्होने नगर निगम, नगर पालिका व नगर पंचायत के अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्र में स्थान चिन्हित कर सभी तैयारियां पूरी कर लें। उन्होने बताया कि 09 अगस्त से 15 अगस्त, 2023 तक कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें।
मुख्य विकास अधिकारी ने जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देश दिये कि सभी ग्राम पंचायतों में एक ही साथ कार्यक्रम आयोजित कर सैल्फी/फोटोग्राफ एकत्रित कराते हुये निर्धारित वेबसाईड पर अपलोड करें।
उन्होने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत से विकास खण्ड और विकास खण्ड से नई दिल्ली कर्तव्य पथ तक मिट्टी यात्रा निकाली जायेगी। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन में वन, उद्यान, शिक्षा, युवा कल्याण, पंचायतराज, सैनिक कल्याण, ग्राम्य विकास, नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत की महत्वपूर्ण भूमिका है, इसलिए सभी अधिकारी अपने ग्राम व ब्लॉक स्तरीय कर्मचारी व अधिकारियों को सक्रीय करते हुए कार्यक्रम में सहभागी बनायें।

बैठक में काशीपुर के विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, ब्लाक प्रमुख ममता जल्होत्रा, अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, पीडी हिमांशु जोशी, जिला पंचायतराज अधिकारी आरसी त्रिपाठी आदि उपस्थित थे।

Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page