Connect with us

उत्तराखण्ड

भारतीय प्रबन्ध संस्थान (आई०आई०एम०), काशीपुर दोनों शीर्ष संस्थानों के मध्य अकादमी के कॉन्फ्रेंस हॉल में आपसी समझौता पत्र (MoU) हस्ताक्षरित किया ,

हल्द्वानी

                   

डॉ. आर. एस. टोलिया उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी, नैनीताल तथा भारतीय प्रबन्ध संस्थान (आई०आई०एम०), काशीपुर दोनों शीर्ष संस्थानों के मध्य अकादमी के कॉन्फ्रेंस हॉल में आपसी समझौता पत्र (MoU) हस्ताक्षरित किया गया। प्रथम पक्ष की ओर से महानिदेशक श्री बी. पी. पाण्डेय तथा द्वितीय पक्ष की ओर से निदेशक डॉ. कुलभूषण बलूनी द्वारा अत्यन्त सौहार्दपूर्ण वातावरण में हस्ताक्षर किये गये । दोनों संस्थानों ने उत्तराखण्ड के समग्र विकास के लिए समर्पित हो अपनी संस्थाओं की विशेषज्ञता को साझा करने संबंधी समझौता पत्र पर आपसी समन्वय स्थापित करते हुए सहमति व्यक्त की। दोनों संस्थाओं द्वारा आपस में फैकल्टी एक्सचेंज तथा क्षमता विकास के कार्यक्रमों में परस्पर सहयोग के बारे में विस्तार से मंथन किया गया। इसके अतिरिक्त दोनों संस्थानों के विशिष्ट संसाधनों को भी साझा करने पर सहमति बनी।

उक्त महत्वपूर्ण अवसर पर अकादमी के श्री वी. के. सिंह उप निदेशक (कम्प्यूटर), श्री सुधीर कुमार उप निदेशक, श्री एन. एस. नगन्याल, उप निदेशक सुश्री पूनम पाठक उप निदेशक (अर्थशास्त्र), श्री मनोज पाण्डे प्रभारी शहरी विकास प्रकोष्ठ, तथा श्रीमती मीनू पाठक सेल समन्वयक व आई०आई०एम०, काशीपुर से प्रिन्सिपल इन्वेस्टिगेटर डॉ. कुणाल प्रोफेसर सव्यसाची पात्रा एवं मयंक शर्मा उपस्थित रहे।

Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page