हल्द्वानी कुसुम खेड़ा क्षेत्र मैं हनुमान मंदिर के पास हार्डवेयर की दुकान वारिस हार्डवेयर में दिनदहाड़े एक चोर ने गल्ले से हजारों रुपए पर हाथ साफ कर दिया दोपहर लगभग 1:00 बजे *दुकान स्वामी शाहनवाज मलिक का छोटा भाई मोहम्मद वारिस* दुकान में बैठा हुआ था वह सिर्फ कुछ मिनट के लिए अपनी दुकान के बाहर दूसरी दुकान पर सिलिकॉन आइटम के पैसे लेने गया तो एक शख्स जोकि दुकान में जा घुसा और गल्ले से हजारों रुपए उड़ा ले गया।
जब मोहम्मद वारिस दुकान पर लोटा तो गल्ला खाली देख कर दंग रह गया आस पास के सीसीटीवी फुटेज देखने पर एक शख्स साफ दुकान में जाता हुआ दिखाई दे रहा है चोर ने दुकान में से कुछ ही सेकंड में गले से पैसे उड़ा लिए और दुकान के ही बराबर में से जा रही गली में से भाग निकला जिसकी शिकायत आर टी ओ चौकी में दी गई पुलिस तुरंत जांच में जुट गई और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है