Connect with us

उत्तराखण्ड

बीजेपी कार्यालय में यूसीसी बिल को लेकर मिष्ठान वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया,,

हल्द्वानी भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में आज मिष्ठान वितरण किया जिसने उत्तराखंड। के विधानसभा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा यूसीसी बिल को कल सदन में रखा गया था। जिस पर चर्चा लगातार जारी है, जो विधानसभा से पास होकर कानून का रूप ले लेगा। ऐसे में यूसीसी बिल को लेकर बीजेपी में खुशी की लहर है। आज हल्द्वानी के बीजेपी कार्यालय में यूसीसी बिल को लेकर मिष्ठान वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट के नेतृत्व में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी, उत्तराखंड मंडी परिषद के अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, निर्वतमान मेयर जोगेंद्र रौतेला, जिला महामंत्री रंजन बर्गली, समेत बड़ी संख्या में पार्टी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट ने कहा कि इस बिल के कानून बनने से महिलाओं को समानता का अधिकार मिलेगा। उत्तराखंड में पूरे देश को एक नई दिशा देने का काम किया है और यह बिल ऐतिहासिक बिल है। वही बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद अदा करते हुए कहा कि देश को आजाद हुए 75 साल से अधिक समय हो गया है और ऐसे कानून की इस देश को बेहद जरूरत है, जिसकी शुरुआत देवभूमि उत्तराखंड से हुई है और यूसीसी बिल आने वाले समय में पूरे देश के अंदर मील का पत्थर साबित होगा। जिसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बधाई के पात्र हैं। साथ ही उत्तराखंड मंडी परिषद के अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू ने कहा उत्तराखंड देवभूमि है, ऐसे में यहां पर यूसीसी बिल लागू होने से हर वर्ग के लोगों को लाभ मिलेगा और आने वाले समय में यह सभी राज्य इसे लागू किया जाएगा इस दौरान जिला पचायत अध्यक्ष बेला तोलिया ,ने कहा कि इसमें महिलाओ का जो शोषण किया जाता था उसको लेकर बहुत बड़ी राहत मिली है एवम नारी के लिए एक कानून लागू किया गया है पूर्व पालिका अध्यक्ष रेनू अधिकारी ने कहा कि उत्तराखंड पूरे देश का पहला राज्य है जहां से इस कानून की शुरुवात की गई है जिससे एक सामान कानून के तहत न्याय व्यवस्था होगी ,जिससे हर वर्ग की महिला कानूनी अधिकार प्राप्त होगा,,

Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page