Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्दूचौड़ पुलिस चौकी के तेज तर्रार चौकी प्रभारी ने 24 घंटे में बरामद की चोरी हुई बाइक।


हल्दूचौड़।
लालकुआं के एचडीएफसी बैंक के बाहर से चोरी हुई स्पेलेंडर बाइक को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि पश्चिमी राजीवनगर घोड़नाला निवासी सचिन कठायत ने स्पेलेन्डर बाइक चोरी होने की सूचना दी थी।
एचडीएफसी बैंक के बाहर से चोरी की गई बाइक को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है दोनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक सचिन कठायत पुत्र स्वर्गीय राम सिंह निवासी पश्चिमी राजीव नगर घोड़ानाला,बिंदुखत्ता द्वारा लिखित रूप से कोतवाली लालकुआं में शिकायत दर्ज कराई गई कि वह अपने दोस्त सूरज मिस्त्री की स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन नंबर यूके 04AF-0315 को एचडीएफसी बैंक के पास खड़ी करके मुरादाबादी चिकन बिरयानी की दुकान लालकुआं में खाना खाकर जब वापस आया तो देखा कि उसके दोस्त की स्प्लेंडर प्लस बाइक को कोई लेकर फरार हो गया | इस संबंध में वादी द्वारा दी गई लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली लालकुआं में 6 जून को सुसंगत धाराओं में पंजीकृत अभियोग की विवेचना करते हुए चौकी प्रभारी हल्दूचौड़ सोमेंद्र सिंह ने चोरी हुई मोटरसाइकिल की तत्काल बरामदगी तथा चोरों की गिरफ्तारी करने हेतु आस-पास के सीसीटीवी फुटेज का बारीकी से अवलोकन किया तथा क्षेत्र में पतारसी सुरागरसी की गई तथा मुखबीर मामूर किए गए और 7 जून को मुखबिर की सूचना एवं विभिन्न साक्ष्यों के आधार पर उक्त बाइक की चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त सुमित पाल सागर पुत्र स्वर्गीय मैकूलाल निवासी कालिका मंदिर के पास दो किलोमीटर, लालकुआं नैनीताल उम्र 21 वर्ष तथा किशन मौर्या पुत्र स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद निवासी पता उपरोक्त उम्र 19 वर्ष को कालिका मंदिर के पास से मय चोरी की मोटरसाइकिल के गिरफ्तार किया गया |
पुलिस टीम में चौकी प्रभारी हल्दूचौड़ सोमेंद्र सिंह के अलावा कांस्टेबल चंद्रशेखर कांस्टेबल आनंदपुरी कॉन्स्टेबल गुरमेज सिंह आदि भी शामिल रहे।

Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page