Uncategorized
हल्द्वानी: सुभाष नगर में फ्रंटयार्ड कैफे का हुआ उद्घाटन,,
पवनीत सिंह बिंद्रा
हल्द्वानी। हल्द्वानी के सुभाष नगर में स्थित नए कैफे, फ्रंटयार्ड कैफे का उद्घाटन श्री कश्मीरी लाल द्वारा रिबन काटकर किया गया। इस मौके पर कैफे के स्वामी संजय साहनी और अनुजा साहनी ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि उनके कैफे में बेकरी से संबंधित सभी उत्पादों को उच्च गुणवत्ता और शुद्धता के साथ तैयार किया जाता है।
साहनी दंपति ने बताया कि कैफे में बैठने की उत्तम व्यवस्था की गई है और यहां हाइजीनिक का विशेष ध्यान रखा गया है। उनका कहना है कि यह स्थान परिवार सहित समय बिताने के लिए उपयुक्त है और शहरवासियों को कैफे में जरूर आने का आमंत्रण दिया। उद्घाटन समारोह में स्थानीय लोग और शहरवासी उपस्थित थे, परिवार के मुखिया कश्मीरी लाल साहनी ने नए कैफे का स्वागत किया।एवं परिवार की उनती की कामना करते हुए कहा कि परिवार में कोई सदस्य इस तरह से अपना मुकाम हासिल करता है वो अति सारणीय है। मैं ईश्वर से इनके उज्ज्वल भविष्य की कमाना करता हूं मौके पर साहनी परिवार ने सभी को कैफे का अनुभव लेने के लिए आमंत्रित किया और उम्मीद जताई कि यह कैफे हल्द्वानी वासियों के बीच एक पसंदीदा स्थल बनेगा।

