Connect with us

उत्तराखण्ड

भय प्रकट कृपाला दीन दयाला, कौशल्या हितकारी।

अजय कुमार वर्मा

श्री रामलीला मैदान में आज दिन की लीला के चौथे दिन दशरथ दरबार श्री राम जन्म ताड़का वध एवं सुबाहु वध की लीला का सुंदर मंचन व्यास पुष्कर दत्त शास्त्री के द्वारा कराया गया तथा व्यास पूजन नरेंद्र रावत प्रदीप जनौटी जलज वार्ष्णेय के द्वारा किया गया। महाराजा दशरथ के कोई संतान न होने पर गुरु वशिष्ठ जी द्वारा उनसे पुत्र प्राप्ति के लिए यज्ञ करने के लिए कहते हैं।
महाराज दशरथ द्वारा पूरे विधि विधान से गुरु वशिष्ठ जी के अनुसार यज्ञ कराया जाता है , यज्ञ के प्रताप से महाराजा दशरथ की तीनों रानी के चार पुत्रों का जन्म होता है , वशिष्ठ जी द्वारा उनका नामकरण संस्कार सम्पन्न कराया जाता है जिनके नाम राम, लक्ष्मण , भारत एवम शत्रुघ्न दिए जाते हैं, अयोध्या नगरी में खुशी का माहौल बन जाता है महाराजा दशरथ द्वारा ब्राह्मणों को एवम अयोध्या वासियों को विभिन्न प्रकार के मिष्ठान एवम भेंट दी जाती है देवतागण जैजैकार कर उठते हैं, नगाड़े बज उठते हैं और आकाश से अंजली सजा कर देव पुष्प वर्षा करते हैं और गाते हैं
“भय प्रकट कृपाला दीन दयाला कौशल्या हितकारी।
हर्षित महतारी मुनि मनिहारी अदभुत रूप निहारी ।।
लोचन अभिरामा तनु घनस्यामा निज आयुध भुजचारी।
भूषण बनमाला नयन विशाला शोभा सिंधु खरारी ।।
श्री राम जन्म की खुशी में किन्नरों द्वारा बधाई गाई जाती है। पूरी अयोध्या नगरी खुशियों से झूम उठती है।
आज ग्राउंड की व्यवस्था में अनमोल सिद्धि फाउंडेशन एवम लायनेस क्लब ने सेवा दी।
रामलीला संचालन समिति के सदस्य भवानी शंकर नीरज ने बताया कि कल दिनांक 15 अक्टूबर रविवार को भव्य श्री राम बारात का आयोजन सहयोगी संस्था प्राचीन शिव मंदिर समिति के सहयोग से नगर में किया जाएगा, जो कि अयोध्या नगरी लटूरिया बाबा आश्रम से 2 बजे बरेली रोड होते हुए श्री राम लीला मैदान जनक पुरी को प्रस्थान करेगी, विभिन्न प्रकार की आतिश बाजी एवम ढोल नगाड़ों बैंड बाजे के साथ बरात में नगर के तमाम प्रतिष्ठित एवम गणमान्य सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। वहीं रामलीला कमेटी सदस्य विवेक कश्यप द्वारा बताया गया कि रामलीला ग्राउंड को जनकपुरी की तरह सजाया जाएगा, एवम बरात का स्वागत बहुत भव्य तरीके से किया जाएगा। कल की लीला में अहिल्या उद्धार , धनुष यज्ञ, लक्ष्मण परशुराम संवाद एवम श्री राम विवाह का मंचन किया जाएगा। साथ ही कल से रात्रि लीला का आयोजन भी श्री वृजेश्वरी लीला मंडल वृंदावन की टीम द्वारा प्रारंभ हो जाएगा। रात्रि लीला में कल गणेश पूजन नारद मोह तथा रावण, विभीषण तपस्या का मंचन किया जाएगा।आज की लीला में मुख्य रूप से रामलीला संचालन समिति के सदस्य , एन बी गुणवंत,भोलानाथ केसरवानी ,विनीत अग्रवाल, सुमित जायसवाल,अनुभव गोयल, अजय राजौर,अमित जोशी उपस्थित रहे। श्री राम जन्म पर समिति की रिसीवर श्रीमती रिचा सिंह जी एवम समिति के सदस्यों द्वारा भगवान की आरती की गई किन्नरों द्वारा बधाइयां गाई गई।रामलीला मैदान की व्यवस्था मे राजेंद्र बिष्ट बबली,रीतेश जोशी , नब्बू भाई , सुशील शर्मा,प्रिंस गुप्ता,संजय गोयल बिंदेश जायसवाल, सुचित्रा जायसवाल, शालिनी, रोहित ठाकुर, महेंद्र बोरा,यश गुप्ता कपिल अग्रहरी ने सेवा दी

[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page