अजय कुमार वर्मा
हल्द्वानी सक्षम जिला इकाई नैनीताल द्वारा दिव्यांग सशक्तिकरण दिवस मनाया गया । इस अवसर पर उपस्थित प्रांत पदाधिकारीयों एवं जिला पदाधिकारीयों द्वारा सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी को मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 का तुरंत प्रभाव से लागू करने के साथ-साथ दिव्यांग जनों की मुख्य दस मांगों के निराकरण के लिए निवेदन किया गया। इस अवसर पर अनेक दिव्यांग जनों एवं सक्षम दायित्व धारीयों द्वारा मुख्य मार्ग से जिला अधिकारी कैंप कार्यालय हल्द्वानी तक एक सांकेतिक रैली भी निकल गई, जिसमें उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा सिटी मजिस्ट्रेट महोदया को दिव्यांग जनों के विभिन्न समस्याओं से भी अवगत कराया गया तथा उनके निराकरण के लिए शासन एवं प्रशासन द्वारा प्रभावी कदम उठाने की भी मांग की गई जिससे कि सभी दिव्यांगजन स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बन सके। इस अवसर पर अनेक दिव्यांगजनों सहित सक्षम उत्तराखंड के प्रांत उपाध्यक्ष पृथ्वी पाल सिंह रावत, सह सचिव भुवन गुणवंत, सह कोषाध्यक्ष सुरेश कपिल, जिला अध्यक्ष अरुण कुमार, सचिव लता पन्त जोशी, तारा पांडे, जया जोशी, तनुजा टकवाल, रूबी मिश्रा सहित अनेक दायित्वधारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अरुण कुमार गुप्ता जिला अध्यक्ष सक्षम जिला इकाई नैनीताल