Connect with us

उत्तराखण्ड

बाबा श्याम सिंह अगुवाई रीठा साहिब में साध संगत के सहयोग से लंगर हाल का निर्माण कार्य पूर्ण किया गया,,

रिपोर्टर हयात राम रीठा साहिब,,

पहली पातशाही श्री गुरू नानक देव जी का पवित्र स्थान गुरुद्वारा रीठा साहिब में आज तीर्थ यात्रियों की सेवा से पांचवे नंबर का लेंटर डाला गया जिसमें कार सेवकों द्वारा एवम स्थानीय लोगों द्वारा एवम दिल्ली पंजाब उत्तर प्रदेश हरियाणा अमृतसर सितारगंज लखीमपुर खीरी गाजियाबाद पीलीभीत पूरनपुर दिनेशपुर खटीमा नानकमत्ता मझोला पीलीभीत बीसलपुर आदि जगहों से तीर्थ यात्रियों के द्वारा मिलजुल कर पांचवा लीटर डाला गाया। यहां पर करीब 70 कमरे का बिल्डिंग बन रही है जिसमें तीर्थ यात्रियों को रहने के लिए निशुल्क दिए जाएंगे इस मौके पर नानकमता के प्रमुख बाबा कर सेवा श्रीमान तरसेम सिंह जी ने सभी तीर्थ यात्रियों को प्रसाद स्वरूप भेंट देकर कर सम्मानित किया तथा गुरुद्वारा साहिब के प्रबंधक बाबा श्याम सिंह की अगवाई में तीर्थ यात्रियों को मिठाइयां तथा जलेबी बूंदी पकौड़ी लंगर का प्रसाद वितरण किया गया इस मौके पर उनके साथ गुरूद्वारा नानकमत्ता के प्रबंधक रणजीत सिंह बाबा सतनाम सिंह गुरमीत सिंह जोग सिंह ज्ञानी सिंह साहब धकेल सिंह दिल्ली वाले हर चरण सिंह सरदार दलजीत सिंह डॉक्टर सीमन तथा स्थानीय जनता व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया इस मौके पर केसरी देवी सोनी देवी मोनिकौर मनजीत कौर हरजीत कौर द्वारा लंगर की सेवा की तथा लंगर की सेवा सतनाम सिंह दीवान राम सोनी भगवान राम कृष्णा राम रेखा कोहली सोनी गौरी सागर सिंह हीरा सिंह आदि लोगों ने सेवा में अपनी भागीदारी दी : दिल्ली गुरुद्वारा बंगला साहिब के वह भारत के प्रमुख कार सेवक बाबा सुरेंद्र सिंह जी ने सभी संगत को संबोधित किया तथा सभी सिख तीर्थ यात्रियों तथा अन्य यात्रियों का भव्य रूप से स्वागत और धन्यवाद दिया उन्होंने कहा कि मिलजुल कर ही गुरुद्वारा की सारी तैयार हो रही है जिसमें आने वाले दिनों में देश-विदेश से वह स्थानीय लोगों को रहने की खान की कोई कमी नहीं रहेगी उन्होंने प्रशासन एवम शासन का भी धन्यवाद किया है,इस अवसर पर बाबा श्याम सिंह द्वारा सभी सेवादारों का आभार प्रकट किया कि गुरुनानक देव जी की पवित्र भूमि में अपना योगदान दिया ,

Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page