Connect with us

उत्तराखण्ड

ऑपरेशन प्रहार के तहत थाना लालकुआं पुलिस टीम ने 02 वारंटी को किया गिरफ्तार।

  प्रहलाद नारायण मीणा,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीता के द्वारा जनपद  समस्त थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी को माननीय न्यायालय से प्राप्त सम्मान/वारण्टों की तामिली एवं फरार वारंटियों की गिरफ्तारी करने हेतु सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं।

डी0आर0 वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं के नेतृत्व में फरार वारंटी की गिरफ्तारी करने हेतु थाना स्तर पर टीम गठित की गई टीम द्वारा अलग-अलग मामलों में निम्न फरार वारंटी अभियुक्तों के संभावित ठिकानों में दबिश देकर गिरफ्तार किया गया है।

1- मा0 न्यायालय प्रथम अपर सिविल जज हल्द्वानी से जारी NBW से सम्बन्धित 01 नफर वारण्टी फो0वा0स0—3243/2021 FIR NO- 154/21 धारा—380/457/411 IPC से सम्बन्धित मनोज शर्मा पुत्र विजय कुमार शर्मा निवासी सिंघल फार्म दुमकाबंगर बच्चीधर्मा थाना लाल कुआं जिला नैनीताल को उक्त पते पर दविश देकर गिरफ्तार किया गया।

2- मा0 न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट / प्रथम अपर सिविल जज हल्द्वानी से जारी NBW से सम्बन्धित 01 नफर वारण्टी फो0वा0स0-1758/23 धारा—138 एन आई एक्ट से सम्बंधित हिमांशु दुमका पुत्र त्रिलोक चंद्र दुमका निवासी जयराम दुग्ध डेयरी के पास हल्दुचोड़ थाना लालकुआं जिला नैनीताल को उक्त पते पर दविश देकर गिरफ्तार किया गया।

पुलिस टीम-1।उ0नि0 वंदना चौहान कांस्टेबल श्री गुरमेज सिंह पुलिस टीम-2 उ0नि0 श्री सोमेंद्र सिंह कांस्टेबल श्री अनिल शर्मा

Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page