Connect with us

उत्तराखण्ड

आम्रपाली ने मनाया ‘अभिनंदन 2023

हल्द्वानी। आम्रपाली संस्थान में सत्र 2023-24 के लिए प्रवेशित छात्र -छात्राओं के स्वागत के लिए अभिनंदन 2023 का आयोजन आज किया गया। इस दौरान रंगारंग कार्यक्रमों की मनोहारी प्रस्तुति से विद्यार्थी आनंदित हुए। कार्यक्रम का शुभारम्भ अति विशिष्ट अतिथि प्रो० दीवान सिंह रावत कुलपति कुमाऊँ विश्वविद्यालय व संस्थान के प्रबंधक वर्ग ने सयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक डीन होटल प्रबन्धन विभाग प्रो० प्रशांत शर्मा ने स्वागत भाषण दिया।

मुख्य अतिथि डा० अजय भटट् रक्षा राज्य मंत्री एंव पर्यटन राज्य मंत्री भारत सरकार ने आम्रपाली संस्थान के छात्रों को हार्दिक बधाई देते हुए अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि आम्रपाली संस्थान कुमाऊँ मण्डल का प्रमुख व्यवसायिक संस्थान है जो विगत 24 वर्षो से कुमाऊँ में व्यसायिक शिक्षा का एक सशक्त पर्याय बना हुआ है। संस्थान से शिक्षा ग्रहण किये हुए हजारों विद्यार्थी दुनिया के कई देशों में उच्च पदों पर आसीन है संस्थान शिक्षा के क्षेत्र में कई वर्षों से उत्तराखण्ड में अग्रणी बना हुआ है। यहाँ के शिक्षक और प्रबंधन गण हमेशा से ही विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए ज्योर्तिपुंज का कार्य कर रहे है। कार्यक्रम में संस्थान के सचिव नरेन्द्र ढींगरा, सी०ई०ओ० डा० संजय ढींगरा, कोषाध्यक्ष श्रीमती बिन्दू चावला, श्री हरबीर सिंह, श्री टी०सी० गुरूरानी, श्री दिलीप किरौला, श्री प्रताप बिष्ट, श्री प्रदीप बिष्ट, श्रीमती रेनू अधिकारी, श्री हेमन्त बगडवाल, श्रीमती बेला तोलिया, श्री नवीन भटट् श्री महेश खुल्बे, श्री धीरेन्द्र पाण्डे, श्री मुकेश पडलिया, श्री यशपाल बिष्ट, विपिन पाण्डे, मुख्य परिचालन अधिकारी प्रो० एस0के0 सिंह, निदेशक कम्प्यूटर साईस प्रो० एम० के पाण्डेय, निदेशक फैक्टी ऑफ कॉमर्स एण्ड बिजनेस मैनेजमैंट प्रो० ऋत्विक दूबे, निदेशक टैक्नोलॉजी प्रो० रवि शंकर प्रसाद, कुलसचिव प्रो० पंकज शाह, डीन प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट प्रो० आलोक सक्सेना, प्राचार्य फार्मेसी एण्ड साईस प्रो० अभिजित ओझा, हैड डिर्पाटमेन्ट ऑफ ऐजूकेशन प्रो० सुरेश मेहता एवं संस्थान के विभिन्न संकायों के शिक्षक व बड़ी संख्या छात्र -छात्राए उपस्थित रहे। संस्थान के सचिव श्री नरेन्द्र ढींगरा, सी०ई०ओ० डा० संजय ढींगरा एवं कोषाध्यक्ष श्रीमती बिन्दू चावला ने मुख्यअतिथि डा० अजय भट्ट एंव अति विशिष्ट अतिथि प्रो० दीवान सिंह रावत को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं ने शास्त्रीय नृत्य, कुमाऊनी नृत्य, पारम्परिक राजस्थानी नृत्य, बंगाली नृत्य, गिद्दा, भांगड़ा और फिल्मी गीतों पर डांस कर दर्शक विद्यार्थियों को झूमने पर मजबूर कर दिया। सरस्वती वंदना के साथ शुरू हुए रंगारंग कार्यक्रम में रैंप शो विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। नवागंतुक विद्यार्थियों में से प्रतिभा, ड्रेस, रेम्पवॉक एंव प्रश्नोत्तर के माध्यम से संस्थान में मिस्टर एवं मिस फ्रेशर चुने गये। मिस्टर फ्रेशर ए०जी०आई०. ऋषभ जोशी, मिस फेशर ए०जी०आई० महक चावला को, मिस्टर बैस्ट टैलेंट गौरव चौहान, मिस बैस्ट टॅलेंट श्रद्धा सनवाल, मिस्टर बैस्ट पर्सनॉलिटी आयुष एवं मिस बैस्ट पर्सनालिटी किरण गोस्वामी, मिस्टर बैस्ट ऐटायर यश रोतेला एंव मिस बेस्ट ऐटायर कोमल जोशी को चुना गया।

कार्यकम में छात्र-छात्राओं ने छात्रों द्वारा प्रस्तुत थीम नाटक से अपनी धरती, प्राकृति एवं वन संपदा को सुरक्षित रखने के लिए प्रेरणा ली उन्होंने पारम्परिक कुमाँऊनी लोकगीत की लुभावनी प्रस्तुति कर मंत्रमुग्ध कर दिया।

संस्थान के चेयरमैन श्री सी०एल० ढींगरा ने विद्यार्थियों के लिए अपने संदेश में कहा कि आम्रपाली संस्थान विगत 24 वर्षो से कुमाँऊ क्षेत्र के विद्यार्थियों को गुणवत्तापरक व्यवसायिक शिक्षा दे रहा है। संस्थान के विद्यार्थी पूरे विश्व में संस्थान का नाम रोशन कर रहे है। संस्थान के शिक्षक गण अपनी पूरी लगन से विद्यार्थियों को व्यवसायिक कौशल प्रदान कर रहे है। यही कारण है कि आम्रपाली संस्थान कई वर्षो से उत्तराखण्ड में व्यवसायिक शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों के लिए एक प्रमुख विकल्प रहा है। उन्होंने नवागंतुक विद्यार्थियों को संस्थान में प्रवेश लेने के लिए शुभकामनाएं दी।

नवागंतुक विद्यार्थियों ने कार्यक्रम का भरपूर आनन्द उठाया और “अभिनन्दन 2023” की सराहना करते हुए कहा कि संस्थान प्रांगण में कदम रखते ही अपने व्यक्तित्व को निखारने के लिए इस प्रकार के आयोजन उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने में सहयोग करते है।


Continue Reading
You may also like...
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page