Connect with us

उत्तराखण्ड

मासिक लोक अदालत में कुल 291 मामले तय किये गये जिसमें कुल रू0 2251750 की धनराशि वसूल की गयी।,

नैनीताल/हल्द्वानी
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के माननीय अध्यक्ष/जिला न्यायाधीश महोदया श्रीमती सुजाता सिंह की अध्यक्षता मंे जिला मुख्यालय नैनीताल बाह्य न्यायालय रामनगर एवं हल्द्वानी में 24 जून को मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया।

जिसमें मुख्य न्याय मजिस्ट्रेट न्यायालय नैनीताल श्री रमेश सिंह द्वारा 119 अपराधिक वादों का निस्तारण कर कुल मुब0 145600 अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। श्रीमती ज्योत्सना अपर मुख्य, न्यायिक मजिस्ट्रेट, न्यायालय नैनीताल द्वारा 10 लघु अपराधिक वादों का निस्तारण कर मुब0 18000 अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। श्रीमती तनुजा कश्यप सिविल जज/न्यायिक मजिस्टेªट न्यायालय नैनीताल द्वारा 30 फौजदारी वादों का निस्तारण कर मुब0 31200 अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। सुश्री सुचिका गोयल प्रथम अपर सिविल जज/न्यायिक मजिस्टेªट न्यायालय नैनीताल द्वारा 13 लघु अपराधिक वादों का निस्तारण कर कुल मुब0 10500 अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। सुश्री आयशा फरहीन द्वितीय अपर सिविल जज/न्यायिक मजिस्टेªट न्यायालय नैनीताल द्वारा 20 लघु अपराधिक वादों का निस्तारण कर कुल मुब0 73700 अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। श्रीमती ज्योति बाला सिविल जज (सी0डि0), न्यायालय रामनगर द्वारा 01 लघु अपराधिक वादों का निस्तारण किया गया। श्री अखलेश कुमार पाण्डे अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, न्यायालय हल्द्वानी द्वारा 25 लघु अपराधिक वादों का निस्तारण कर कुल मुब0 4500 अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया।श्री मोहित महेश न्यायिक मजिस्टेªट प्रथम, न्यायालय हल्द्वानी द्वारा 38 लघु अपराधिक वादों का निस्तारण कर मुब0 80200 अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। श्री विशाल गोयल न्यायिक मजिस्टेªट द्वितीय, न्यायालय हल्द्वानी द्वारा 16 फौजदारी वादों का निस्तारण कर मुब0 62600 अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। श्री रवि प्रकाश सिविल जज (सी0डि0), न्यायालय रामनगर द्वारा 19 लघु अपराधिक वादों का निस्तारण कर मुब0 1825450 अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। श्री सिद्वार्थ कुमार, न्यायिक मजिस्ट्रेट, न्यायालय रामनगर द्वारा 11 लघु अपराधिक वादों का निस्तारण किया गया।

Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page