Connect with us

उत्तराखण्ड

नैनीताल में अवैध चरस की 362 ग्राम मात्रा के साथ पकड़ा गया 22 वर्षीय नवयुवक,,

           

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट ।के आदेशों के क्रम में जनपद नैनीताल स्तर पर अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान के तहत श्रीमती विभा दीक्षित, क्षेत्राधिकारी नगर नैनीताल के कुशल प्रयवेक्षण कल दिनांक 15.01.2023 की देर शाम श्री रोहताश सिंह सागर, थानाध्यक्ष तल्लीताल के कुशल नेतृत्व में तल्लीताल थाना पुलिस का प्रतिदिन की भांति थाना क्षेत्र अंतर्गत सघन चेकिंग अभियान प्रचलित था कि इसी दौरान पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि
वाहन संख्या UK 04 AJ 8615 (APACHE RTR) मोटरसाइकिल से एक व्यक्ति हल्द्वानी से नैनीताल अवैध चरस लेकर आ रहा है जिस पर थानाध्यक्ष तल्लीताल के नेतृत्व में थाना पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान और सघन रूप से चलाते हुए तल्लीताल टैक्सी स्टैंड तल्लीताल के पास वाहन संख्या UK 04 AJ 8615 (APACHE RTR) मोटरसाइकिल को रोककर उक्त वाहन चालक को चेक किया गया तो मो.सा.चालक सौरभ कनवाल उम्र 22 वर्ष पुत्र स्वर्गीय देव सिंह कनवाल निवासी खुरपाताल थाना मल्लीताल नैनीताल के कब्जे से कुल 362 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई
जिसे गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध थाना तल्लीताल में एफ आई आर नंबर 3/2023 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया तथा चरस तस्करी में सम्मिलित वाहन के कोई कागजात प्रस्तुत न करने पर वाहन को एमबी एक्ट के तहत सीज किया गया।
चरस तस्कर से अवैध चरस के स्रोत के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है
अभियुक्त को आज दिनांक 16 जनवरी 2023 को माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया जा रहा है।गिरफ्तारी पुलिस रोहिताश सिंह सागर थानाध्यक्ष थाना तल्लीता आरक्षी अनूप सिंह
आरक्षी अमित कुमा आरक्षी राजेंद्र मेहरा चालक नरेंद्र राणा सम्मिलित।

                       *मीडिया सेल*
                   *जनपद नैनीताल*।
Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page