Connect with us

उत्तराखण्ड

मारपीट करने वाले 04 अभियुक्तो को 24 घंटे के अंतराल में थाना बनभूलपुरा पुलिस टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार,,

बनभूलपुरा स्थित महिला के घर में घुसकर तोड़-फोड़ कर महिला व उसके परिजनों के साथ मारपीट करने वाले 04 अभियुक्तो को 24 घंटे के अंतराल में थाना बनभूलपुरा पुलिस टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार

कल दिनांक 22.05.2023 को वादिनी मुकदमा राजकली पत्नी श्रीचन्द्र केसरवानी निवासी इन्द्रानगर नूरी मस्जिद थाना बनभूलपुरा हल्द्वानी ने थाना वनभूलपुरा में आकर लिखित तहरीर दी गई कि दि0 21/05/23 को कुछ लोगों द्वारा उसके घर में घुसकर स्वयं व उसके तीनों बेटों के साथ मारपीट, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी व नगदी व जेवर ले जाने के संबंध में तहरीर दी गई। आसपास के लोगों द्वारा जब बीच-बचाव किया गया तो उनके साथ भी मारपीट की गई इसके अतिरिक्त उनके द्वारा उसकी दुकान में तोडफोड इत्यादि भी की गई। मारपीट की घटना के द्वारा उसके बेटो को गंभीर रूप से चोटे आई है चूंकि घटना के दौरान उक्त लोगों में से कुछ जिनके नाम अरबाज, इमरान साहरुख, इसरार, शाहरुख खान पुत्र साजिद को नाम से जानने तथा उक्त लोगों द्वारा जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।.प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना बभूलपुरा पर मु0 FIR No – 135/23 धारा – 147/149/452/323/506/395/427 PC बनाम अरबाज आदि पंजीकृत किया गया।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही का विवरण
उक्त सनसनीखेज घटना के त्वरित अनावरण हेतु पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम का दिशा-निर्देशन श्री हरबंस सिंह, एस.पी. सिटी हल्द्वानी एवम पर्यवेक्षण श्री भूपेंद्र सिंह धोनी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी द्वारा किया गया तथा थानाध्यक्ष बनभूलपुरा श्री नीरज भाकुनी के कुशल नेतृत्व में अभियोग की विवेचना कर रहे विदेवक उ.नि. संजीत कुमार राठोड़ द्वारा का0 हरीश रावत, कानि0 मो0 अतहर व कानि0 लक्ष्मण राम के साथ कार्यवाही करते हुए वादिनी मुकदमा महिला राजकली के घर में घुसकर घर में तोड़ फोड़ कर मारपीट करने वाले 04 नफर अभियुक्त गणों क्रमश 1. इसरार मोहम्मद पुत्र नूर मोहम्मद नि० इन्द्रानगर साबरी मस्जिद वार्ड नं0 33 थाना बनभूलपुरा उम्र 59 वर्ष
02- इमरान, पुत्र इसरार मोहम्मद नि० उपरोक्त उम्र 37 वर्ष
03-अरबाज खान पुत्र इसरार मोहम्मद नि0 उपरोक्त उम्र 22 वर्ष
04- शाहरूख खान पुत्र साजिद खान नि0 इन्द्रानगर नूरी मस्जिद के पीछे वार्ड नं0 30 थाना बनभूलपुरा उम्र 26 वर्ष को आज दिनांक 23 मई 2023 को उपरोक्त आरोपियों के घर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया है।
जो उपरोक्त मुकमदा में नामजद अभि0 है। घटना उपरोक्त में शामिल अन्य आरोपियों की धरपकड़ एवं शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं। गिरफ्तार अभि0 गणो को समयानुसार मा0 न्या0 के समक्ष पेश किया जायेगा।

                     
      
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page