Connect with us

उत्तराखण्ड

20 नशे के इंजेक्शनों के साथ 01 आरोपी गिरफ्तार।

थाना बनभूलपुरा का अवैध नशीली इंजेक्शनों के विरुद्ध तबाड़तोड़ कार्यवाही जारी ,,

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट नैनीताल द्वारा लक्ष्य नशा मुक्त उत्तराखण्ड संकल्प के तहत् अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, बिक्री, सेवन के विरुद्ध प्रचलित अभियान के क्रम में हरबन्स सिंह, एस०पी०सिटी हल्द्वानी भूपेन्द्र सिंह धौनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में श्री नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम करने एवं अभियुक्तों को गिरफ्तार किए जाने के संबंध में थाना स्तर पर टीम गठित की गई है टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम करने एवं अभियुक्तों को गिरफ्तार किए जाने हेतु क्षेत्र में चेकिंग के दौरान कुल 20 नशीले इनन्जेक्शन के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। पुलिस कार्यवाही दिनांक-03.07.2023 को वादी उ0नि0 विरेन्द्र चन्द, कानि0 मौ0 यासीन व कानि0 मुन्ना सिह के द्वारा दौराने देखरेख शान्ति व्यवस्था, कानून व्यवस्था एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम करने हेतु चेकिंग के दौरान अभियुक्त मौ0 शाहरूख सिद्दीकी पुत्र मौ0शाहिद सिद्दीकी नि0 काबुल का गेट वसीम मोबाईल के घर के पास वार्ड नं0 31 थाना बनभूलपुरा हल्द्वानी जिला नैनीताल उम्र—20 वर्ष को 10 अदद इन्जैक्शन BUPINE ( BUPRENORPHINE INJECTION IP 02 ML) व 10 अदद् इंजेक्शन AVIL (Pheniramine Meleate Injection IP 10 ML) कुल 20 नशीले इंजेक्शन की तस्करी करते हुए कब्रिस्तान गेट के पास उत्तर उजाला थाना-बनभूलपुरा से गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरुद्ध थाना बनभूलपुरा में मुकदमा एफआईआर नं0-218/2023 धारा-8/22 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया हैं।।अभियुक्त का आपराधिक इतिहास ज्ञात किया जा रहा है ।पुलिस टीम बनभूलपुरा -थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी उ0नि0 विरेन्द्र चन्द- कानि0 मो0 यासीन। – कानि0 मुन्ना सिह,

Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page