Homeउत्तराखण्डयुवा नेता उवेश राजा द्वारा द्वारा खिलाड़ियों से विधिवत् परिचय प्राप्त कर...

युवा नेता उवेश राजा द्वारा द्वारा खिलाड़ियों से विधिवत् परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया

डॉ भीमराव अम्बेडकर मैदान में सातवें दिन डॉ भीमराव अम्बेडकर यूथ क्लब के आयोजक वीर सिह बिष्ट द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में आज के क्रिकेट टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि समाजसेवक एवं युवा नेता उवेश राजा द्वारा द्वारा खिलाड़ियों से विधिवत् परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया गया।मुख्य अतिथि उवेश राजा को आयोजक वीर सिह बिष्ट द्वारा सम्मान स्वरूप डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा भेट की गयी।

यह भी पढ़ें -   जान पहचान होने पर भी अलमारी में रखे आभूषणों पर चोरों ने किया हाथ साफ,

आज 12-12 ओवर के मैच RK स्पोर्ट्स क्लब एवं लालटेन प्रतिभीम के बीच खेला गया।जिसमें RK स्पोर्ट्स क्लब ने 12 ओवर में 186 रन बनाए तथा जवाब में लालटेन प्रति भीम 111 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी।RK स्पोर्ट्स क्लब को विजयी घोषित किया गया।

यह भी पढ़ें -   अग्निशामक दल के फायर फाइटरो की सूझ बूझ से हादसा टला,,,
यह भी पढ़ें -   जिलाधिकारी विकास कार्यों की माह में दो बार समीक्षा अवश्य करें।मुख्यमंत्री. पुष्कर सिंह धामी,

आज के मैच में मुख्य रूप से आयोजक वीर सिह बिष्ट,अमरपाल संधू,पंकज अधिकारी,आरीश अली, सुलेमान ख़ान, अनस सिद्दीकी,राहुल सोराडी,रिंकू भाई,अंपायर सुनील आर्य,राहुल आर्य, पंकज आर्य,रवि आर्य,सोनू आर्य समेत तमाम गणमान्य युवाओ की गरिमामय उपस्थिति रहीं।मुख्य अतिथि द्वारा आयोजक कमेटी और खिलाड़ियों का विशेष रूप से उत्साह वर्धन किया गया।खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।।

Advertisements

Ad
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
यह भी पढ़ें -   यहाँ उद्यमिता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं को दिए प्रशिक्षण प्रमाण पत्र

Latest News

Advertisements

Advertisement
Ad

You cannot copy content of this page