हल्द्वानी से जोशीमठ आपदा पीड़ितों के लिए दो ट्रक खाद्य रसद सामग्री कपड़े और कंबल भेजे गए हैं जिसे केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने हरी झंडी दिखाकर हल्द्वानी से रवाना किया है। खाद्य रसद सामग्री के ट्रक रवाना करते हुए केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि जोशीमठ के प्रशासन और वहां के व्यापार मंडल से वार्ता के बाद हल्द्वानी के मंडी व्यापारियों को व्यापार मंडल द्वारा उन आवश्यक चीजों को भेजा जा रहा है जिसकी मांग सबसे ज्यादा है। उन्होंने कहा कि रसद सामग्री में ड्राई राशन किट, कंबल, टोपी, शॉल और अन्य आवश्यकताओं की चीजें हैं अभी दो ट्रक राहत सामग्री भेजी जा रही है। पूरे देश और दुनिया के लोग जोशीमठ की मदद करना चाहते हैं। सरकार भी अपने स्तर पर कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही। वैज्ञानिक और भूगर्भ शास्त्री के साथ ही सरकार भी किस तरह जोशीमठ को बचाया जाए उस पर लगातार मॉनिटरिंग कर रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं जोशीमठ को लेकर चिंतित हैं इससे स्पष्ट है कि पूरी संजीदगी के साथ सरकार द्वारा कार्य किए जा रहे हैं।
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट जोशीमठ आपदा पीड़ितों के लिए दो ट्रक खाद्य रसद सामग्री कपड़े और कंबल भेजे और हरी झंडी दिखाकर हल्द्वानी से किया रवाना ,,,,
Advertisements

RELATED ARTICLES