Homeउत्तराखण्डनशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत 12 जून से 26 जून तक...

नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत 12 जून से 26 जून तक राष्ट्रीय स्तर पर नशे से आजादी पखवाड़ा मनाया जा रहा है।

बागेश्वर 26 जून अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स जागरूकता दिवस के तहत नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत 12 जून से 26 जून तक राष्ट्रीय स्तर पर नशे से आजादी पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिलाधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि नशे से आजादी पखवाड़ा के दौरान एक अभियान चलाया जा रहा है। जिससे नशे के खतरे में शामिल सभी लोंगो को एक निश्चित और मजबूत संदेश मिलेगा। जिलाधिकारी ने नशे से आजादी पखवाडे के तहत नशीली दवाओं के खतरे के खिलाफ जनपद स्तर पर मादक पदार्थो के दुष्परिणामों के प्रति जागरूकता संबंधी संदेशों का प्रचार-प्रसार करने के साथ ही पुलिस थाने/चौकियों, बूथों एवं शहर व कस्बों आदि सार्वजनिक एवं उपयुक्त स्थानों, बस अड्ड़े, टैक्सी स्टैण्ड़ आदि पर ड्रग्स के दुष्प्रभाव के बारे में बैनर पोस्टर, पम्पलेट इत्यादि चस्पा करने के निर्देश दियें। थाना क्षेत्र में कम से कम एक स्थान पर ड्रग्स के प्रति जागरूकता हेतु ऑडियों संदेश प्रसारित किया जाए व नशे के दुष्प्रभावों से आम जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से ई-प्रतिज्ञा अभियान के माध्यम से अधिक से अधिक लोगो को प्रेरित किया जाए। जिलाधिकारी ने बताया कि नशे से आजादी पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा नेशनल टोल फ्री-डी-एडिक्टशन नंबर 14446 जारी किया गया है। जिस पर लोग मुफ्त काउन्सिलिंग देकर नशे से पीड़ित लोंगो को तत्काल सहायता प्रदान की जा सकती है। नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता हेतु एण्टी ड्रग्स टास्क फोर्स द्वारा विडियों आदि के माध्यम से अधिक से अधिक लोगो को जागरूक किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी राउंड टेबल 348 द्वारा गौजा जाली में चौधरी रणबीर सिंह सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में दो शौचालय का निर्माण कार्य शुरू किया,,
यह भी पढ़ें -   केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने किया खैरना-रानीखेत मोटर मार्ग कोसी नदी पर स्टील गर्डर मोटर ब्रिज का किया उद्घाटन,,,

Advertisements

Ad
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
यह भी पढ़ें -   पर्यटन सीजन शुरू होने से पहले ही अधिकारी प्रदेश की सड़को की दशा सुधार ले,,परिवहन मंत्री चन्दन रामदास,,

Latest News

Advertisements

Advertisement
Ad

You cannot copy content of this page