Homeउत्तराखण्डतीन दिन बाद भी ग्रामीणों के धरने की प्रशासन ने नहीं ली...

तीन दिन बाद भी ग्रामीणों के धरने की प्रशासन ने नहीं ली सुध, आरोपी द्वारा धमकाने का आरोप

तीन दिन बाद भी ग्रामीणों के धरने की प्रशासन ने नहीं ली सुध, आरोपी द्वारा धमकाने का आरोप

हल्द्वानी। बीते तीन से एक व्यक्ति पर ग्रामीणों का उत्पीड़न कर उनकी भूमि पर कब्जा करने के आरोपी के खिलाफ बुद्ध पार्क में धरने पर बैठे ग्रामीणों की प्रशासन ने अभी तक कोई सुध नहीं ली है। दूसरी ओर ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी द्वारा उन्हें धमकियां दिए जाने का सिलसिला जारी है।

गौरतलब है कि नैनीताल विकासखंड के सूर्यागांव के ग्रामीण कालाढूंगी के पूर्व बसपा प्रत्याशी सुंदर लाल आर्य द्वारा अपने उत्पीड़न और जमीनों पर जबरन कब्जा किए जाने पर कार्यवाही की मांग को लेकर बीते तीन दिन से बुद्ध पार्क में धरना दे रहे हैं। लेकिन मंगलवार से चल रहे ग्रामीणों के इस धरने की प्रशासन ने अभी तक कोई सुध नहीं ली है। आरोपी के खिलाफ कार्यवाही न किए जाने से नाराज ग्रामीणों ने आरोप दोहराते हुए कहा कि वह आरोपी के खिलाफ अपनी शिकायत मुख्यमंत्री, राज्यपाल सहित प्रशासन के अन्य अधिकारियों तक पहुंचा चुके हैं। लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। जिससे दबंगों के बढ़ते हौसले के चलते ग्रामीण उनके आतंक से त्रस्त हैं। इतना ही नहीं पुलिस उल्टे प्रभावशाली दबंग के दवाब में ग्रामीणों को डरा धमकाकर दबंग व्यक्ति से राजीनामा करने का दवाब बना रही है। पीड़ित ग्रामीणों की आवाज को दबाने के लिए उनके खिलाफ शांति भंग की कार्यवाही की जा रही है। तीन दिन से धरने पर बैठे ग्रामीणों की आवाज को भी प्रशासन नहीं सुन रहा है। जबकि आरोपी की ओर से धरना दिए जाने पर उन्हें लगातार धमकी दी जा रही हैं। ग्रामीणों ने आरोपी के कब्जे से ग्रामीणों की भूमि मुक्त कराकर वास्तविक हकदार को उसकी भूमि दिलाए जाने और आरोपी दबंग के खिलाफ गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही की मांग दोहराते हुए चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो वह मजबूर होकर भूख हड़ताल करने को मजबूर होंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस दौरान धरने पर भीम फोर्स के राजेश राज अंबेडकर, गजेंद्रपाल सिंह, भीम राम, सोनी आर्य, गोविंद राम, जितेंद्र आर्य, किशोरी लाल, अजय आर्य, संगीता, जया देवी सहित कई लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -   एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस में महिला पुलिस कर्मी को किया सम्मानित,
यह भी पढ़ें -   अग्निशामक दल के फायर फाइटरो की सूझ बूझ से हादसा टला,,,

Advertisements

Ad
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
यह भी पढ़ें -   यहाँ उद्यमिता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं को दिए प्रशिक्षण प्रमाण पत्र

Latest News

Advertisements

Advertisement
Ad

You cannot copy content of this page