Homeउत्तराखण्ड04 माह पूर्व चोरी हुआ डम्पर को थाना काठगोदाम पुलिस टीम की...

04 माह पूर्व चोरी हुआ डम्पर को थाना काठगोदाम पुलिस टीम की कड़ी मेहनत के फलस्वरूप हुआ बरामद, एसएसपी नैनीताल ने काठगोदाम पुलिस टीम को 2500/- रू0 की नगद धनराशि से किया सम्मानित।,

04 माह पूर्व चोरी हुआ डम्पर को थाना काठगोदाम पुलिस टीम की कड़ी मेहनत के फलस्वरूप हुआ बरामद, एसएसपी नैनीताल ने काठगोदाम पुलिस टीम को 2500/- रू0 की नगद धनराशि से किया सम्मानित।,
दिनांक 08-05-2022 को वादी मुकदमा विजय सिंह नेगी पुत्र चंदन सिंह नेगी निवासी भीमताल चन्द्र निवासी मल्लीताल नैनीताल ने उपस्थित थाना आकर लिखित तहरीर दिया कि दिनांक 07-05-2022 को मैं अपना डम्पर कीमत करीब (ग्यारह लाख) को शीशमहल गेट के पास खङा किया था जिसे अज्ञात चोरो द्वारा चोरी किये जाने के सम्बन्ध में थाना काठगोदाम में दी तहरीर के आधार पर श्री प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष काठगोदाम के आदेशानुसार तत्काल मुकदमा एफ0आर0सं0- 58/22 धारा 379 आईपीसी के अन्तर्ग अभियोग पंजीकृत कर विवेचना श्री फिरोज आलम चौकी प्रभारी मल्ला काठगोदाम के सुपुर्द।की गई जिसमे
।उक्त चोरी की घटित घटना के सम्बन्ध में श्री पंकज भटट्,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के आदेशानुसार चोरी की घटित घटना का तत्काल अनावरण चोरी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु अवाश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
आदेशानुसार श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय के द्वारा जनपद में चोरी की बढती घटनाओं की रोकथाम करने एवं काठगोदाम में चोरी हुये डम्पर चोरी का खुलासे करने हेतु श्री हरबन्स सिंह अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी,श्री भूपेन्द्र धोनी क्षेत्राधिकारी नगर हल्द्वानी महोदय के महत्वपूर्ण एवं सफल पर्यवेक्षण में श्री प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा शीशंमहल खनन गेट लालकुआं ,पन्तनगर , गदरपुर सुल्तानपर पट्टी होते हुये। स्वार टाडां बन्ना खेङा बाजपुर आदि क्षेत्र में लगभग 200 से 800 सी0सी0टी0वी कैमरे चैक किये गये तथा क्षेत्र में मुखबीर मामूर कर विस्तृत प्रचार प्रसार किया गया।
खनन क्षेत्र से लगे जंगलों में भी थानाध्यक्ष एवं चौकी प्रभारी काठगोदाम द्वारा सुरागरसी पतारसी की गई तथा किच्छा ,बहेङी काशीपुर, रामपुर , स्वार विलासपुर ,मुरादाबाद में आसपास के थाना क्षेत्रो में इस प्रकार के अपराध करने वाले अभियुक्तों के सम्बन्ध में थानो व जेलो में जाकर उनके मौजूदा हालत के बारे में मालूमात किया गया।
संदिग्धो का फोटो दिखाकर शिनाख्त करने का प्रयास किये जाने के फलस्वरूप उक्त चोरी की घटना अरोपी अभियुक्त कलुआ पुत्र सेवा राम निवासी ग्राम रैंटा पो0 बन्ना खेङा थाना बाजपुर जनपद उधम सिंह नगर प्रकाश में आना पाया गया।
आज दिनांक 10.09.22 को उपरोक्त अभियुक्त को मय डम्पर के खनन क्षेत्र बन्ना खेङा से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मेरी दोस्ती वाहिद उर्फ बट्ट निवासी टांडा से दो तीन साल पहले हुई थी, हम दोनो लकङी का काम साथ में करते थे हमारा लकङी का ब्यवसाय सही नही चल रहा था , बट्ट् ने कहा कि काठगोदाम / हल्द्वानी क्षेत्र में सडक किनारे काफी मात्रा में वाहन खडे रहते है जिसे हम आसानी से चोरी कर दूसरी जगह बेच सकते है , हम लगातार हल्द्वानी आकर सङक किनारे खङे वाहनो की रैकी करते रहे , दिनांक 07.05.2022 की रात्रि को करीब 23.00 बजे हम बट की कार से हल्द्वानी / काठगोदाम आये मौका देखकर रोड किनारे खङे वाहनो में से एक डम्फर के दरवाजे को एक चाबी से खोलकर व स्टार्ट करने के प्रयास किया तो डम्पर स्टार्ट हो गया जिसे लेकर हम लालकुआं ,पन्तनगर , गदरपुर सुल्तानपर पट्टी होते हुये स्वार टाडां ले गये जहां हम टांडा सुल्तानपुर पट्टी बन्ना खेङा बैत खेङी आदि खनन क्षेत्रो व जंगलो में डम्फर को छुपाते रहे व खनन में प्रयोग करते रहे । मेरा दूसरा साथी वाहिद उर्फ बट्ट किसी अन्य मामले में हल्द्वानी जेल में निरूद्व है ।
अभियुक्त कलूवा पुर्व में लकङी चोरी ,पोक्सो एक्ट ,ऑटो लूट में जेल जा चुक है । गिरफ्तार अभियुक्त का अन्य जिलों से विस्तृत अपराधिक इतिहास मालूमात किया जा रहा है । पुलिस टीम ,प्रमोद पाठक,थानाध्यक्ष काठगोदाम,उ0नि0 फिरोज आलम,का0 योगेश कुमार,का0 मनोज तिवारी,का0 संजय साहनी,का0 कारज सिंह,का0 अरविंद कार्की,

यह भी पढ़ें -   एसपी सिटी हल्द्वानी ने थाना लालकुआं का किया वार्षिक निरीक्षण, दिए निर्देश।

Advertisements

Ad
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
यह भी पढ़ें -   पर्वतीय पत्रकार महासंघ की होली में कलाकारों ने बांधा समा,,

Latest News

Advertisements

Advertisement
Ad

You cannot copy content of this page