शहर में आजकल बड़े बड़े मॉल और अस्पतालों का निर्माण धडल्ले से चल रहा है इन निर्माण कार्यों में भू तल बनाने के नाम पर मानकों के विपरित खनन किया जा रहा है खनन के दौरान प्राप्त होने वाली खनन सामग्री की बाजार में भारी मांग है देखा ये जाता है कि इस खनन सामग्री को अतरिक्त लाभ का स्रोत मानकर अंधाधुंध खुदाई की जाती है अच्छे दामों पर बिकने वाली इस खनन सामग्री इससे जहा एक और राजस्व की हानि होने की संभावना बनी रहती है वही आस पास के क्षेत्र पर भी खतरा बना रहता है ऊंची रसूक रखने वाले लोगो पर न तो प्रशासन की नजर पड़ती है और न ही खनन अधिकारी की । दूसरी तरफ मानचित्र पर पार्किंग दर्शाया जाता है पर वह पार्किंग स्थल न होकर कुछ और ही दिखाई देता है
शहर में बेसमेंट के नाम पर मानकों को रखा जा रहा ताक पर।
Advertisements

RELATED ARTICLES