आज कालाढूगी सुरपुर गाँव में क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन ने शहीद भगतसिंह का जन्म दिन पर भगतसिंह के चित्र पर फूल माला चढ़ाकर याद किया। श्रदांजलि सभा करते हुए लोगों ने अपने गाँव मे पानी की समस्या पर जोर दिया।लोगों का कहते था कि 15 साल से पहले यहां पानी आता था लेकिन अभी यहां पानी नहीं रहा रही हैं। यहाँ के लोगों ने विधायक तक बात रखे हैं लेकिन शासन प्रशासन मेहनतकस लोगों की बात सुनने वाले नहीं हैं।सरकार का नारा हैं घर-घर जल, घर-घर नल को लागू करें अगर सरकार मेहनतकशों की बात नहीं सुनाती हैं तो भविष्य में उग्र आंदोलन के करने को बाध्य होंगे श्रधांजलि सभा में लक्ष्मी देवी, दलिप सिंह मोहन मटियाली, टी.आर.पांडेय, राजपूत, कुलदीप सिंह, मंगल सिंह, रामलाल, अम्बादत्त उपाध्याय, पीरियका, सुनीता देवी, ससि,माया, देबकी देवी, गोपाल शर्मा, गगनदीप,बबलू भट्ट,रश्मि, तेजेंदर, सहित कई लोग उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालनआंनद पांडेय ने किया।
क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन ने शहीद भगतसिंह का जन्म दिन बड़ी धूमधाम से मनाया,
Advertisements

RELATED ARTICLES