Homeउत्तराखण्डकोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर, माल उड़ाकर नौ दो...

कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर, माल उड़ाकर नौ दो ग्यारह होने वाले गिरोह को लालकुआ पुलिस ने किया गिरफ्तार,,

वादी वीर बहादुर देवकोटा पुत्र सतवीर देवकोटा निवासी ग्राम क्योरा भवाली मूल निवासी ग्राम व थाना वरदिया नेपाल राष्ट्र द्वारा कोतवाली लालकुआं में में आकर तहरीर दी गई कि दिनांक- 09-03- 2023 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी व उसके दोस्त पुणे रावत को हल्द्वानी से नेपाल जाते समय हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन के पास ही कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उनको नशा होने पर रास्ते हल्दूचौड क्षेत्र के मोटहल्दू के आस -पास में दोनों की जेब से कुल ₹13500/ तथा एक मोबाइल कीपैड चोरी कर ले जाने तथा वादी व उसके दोस्त को नशे की हालत में हल्दूचौड क्षेत्र में छोड़ जाने के संबंध में दाखिल की ! दाखिल तहरीर के आधार पर कोतवाली लालकुआं पर मुकदमा FIR No- 61/23 धारा- 328/379 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया,

यह भी पढ़ें -   G20 सम्मेलन के दिन सभी युवा प्रधानमंत्री से मिलेंगे, राकेश पांडेय,

पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय द्वारा जहर खुरानी को तत्काल गिरफ्तार किए जाने हेतु अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक अपराध/ यातायात नैनीताल, अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी जनपद नैनीताल, क्षेत्राधिकारी लालकुआं जनपद नैनीताल के निर्देशन तथा डी।.आर. वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं, हरेंद्र नेगी व0उ0नि0 कोतवाली लालकुआं के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया उपनिरीक्षक सोमेंद्र सिंह चौकी प्रभारी हल्दूचौड़ के द्वारा मय पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी/ पतारसी, पूछताछ व गहनता से सीसीटीवी फुटेज आदि के अवलोकन के पश्चात मुखबिर की सूचना पर दिनांक 13-03-2023 को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश कर यात्री से पैसे व मोबाइल चोरी की घटना में प्रकाश में अभियुक्त हेमराज सिंह पुत्र बल बहादुर सिंह निवासी ग्राम महावे जिला दैलेख नेपाल राष्ट्र उम्र 22 वर्ष को चोरी गए कुल रुपए 9500/ तथा कीपैड मोबाइल के साथ बनभूलपुरा से रेलवे स्टेशन हल्द्वानी की ओर जाने वाले पटरी पर पकड़ कर गिरफ्तार किया गया है
अभियुक्त की गिरफ्तारी व माल बरामदगी तथा अभियोग के सफल अनावरण हेतु पुलिस टीम को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल द्वारा 2500/ रुपए के इनाम की घोषणा की गई है

यह भी पढ़ें -   जान पहचान होने पर भी अलमारी में रखे आभूषणों पर चोरों ने किया हाथ साफ,
यह भी पढ़ें -   जरूरतमंदों को भोजन कराना ही हमारा धर्म है केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट,,,

गिरफ्तार अभियुक्त—
हेमराज सिंह पुत्र बल बहादुर सिंह निवासी ग्राम महावर जिला दैलेख नेपाल राष्ट्र उम्र 22 वर्ष

गिरफ्तारी पुलिस टीम ।- उपनिरीक्षक सोमेंद्र सिंह – कॉन्स्टेबल चंद्रशेखर – कॉन्स्टेबल आनंदपुरी – कॉन्स्टेबल प्रदीप -कॉन्स्टेबल अनिल शर्मा,,

Advertisements

Ad
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
यह भी पढ़ें -   केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने किया खैरना-रानीखेत मोटर मार्ग कोसी नदी पर स्टील गर्डर मोटर ब्रिज का किया उद्घाटन,,,

Latest News

Advertisements

Advertisement
Ad

You cannot copy content of this page