Homeउत्तराखण्डजौहार क्लब मुनस्यारी द्वारा आयोजित 67वें खेलोत्सव के समापन समारोह में वर्चुअल...

जौहार क्लब मुनस्यारी द्वारा आयोजित 67वें खेलोत्सव के समापन समारोह में वर्चुअल माध्यम से प्रतिभाग किया

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून विधानसभा से आज जौहार क्लब मुनस्यारी द्वारा आयोजित 67वें खेलोत्सव के समापन समारोह में वर्चुअल माध्यम से प्रतिभाग किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने क्लब को स्कीइंग गतिविधियों के सुचारू संचालन के लिए स्कीइंग उपकरण उपलब्ध कराये जाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि जौहार क्लब मुनस्यारी खेल मैदान में दर्शक दीर्घा का निर्माण किया जायेगा और बहुद्देशीय हॉल निर्माण कराये जाने के प्रयास किये जायेंगे। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि खेल शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूती प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश में नई खेल नीति के तहत ओलंपिक में पदक विजेता खिलाड़ियों को सरकारी पदों पर नियुक्ति का प्रावधान किया है। खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के तहत प्रतिभावान खिलाडियों को खेल संबंधी जरूरतों के लिए छात्रवृत्ति, खेल किट व अन्य सुविधाएं दी जाएंगी। सरकार द्वारा कृषि के क्षेत्र में वर्ष 2022 को ‘इन्टरनेशनल ईयर ऑफ मिलेट’ मनाते हुए पहाड़ी जनपदों में मृदा व जलवायु के अनुरूप पौष्टिक अनाज के उत्पादन एवं उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराते हुए उचित मूल्य दिलाने की व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर विधायक श्री हरीश धामी, श्री मनोज तिवारी, विशेष प्रमुख सचिव खेल श्री अभिनव कुमार, संयुक्त सचिव श्री संजय सिंह टोलिया समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -   केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने किया खैरना-रानीखेत मोटर मार्ग कोसी नदी पर स्टील गर्डर मोटर ब्रिज का किया उद्घाटन,,,

Advertisements

Ad
RELATED ARTICLES

Latest News

Advertisements

Advertisement
Ad

You cannot copy content of this page