Homeउत्तराखण्डधूमधाम से मनाया गया श्रीयांश जी महाराज का पावन जन्मोत्सव,,

धूमधाम से मनाया गया श्रीयांश जी महाराज का पावन जन्मोत्सव,,

धूमधाम से मनाया गया श्रीयांश जी महाराज का पावन जन्मोत्सव
रुद्रपुर यहां दिनेशपुर रोड स्थित पेंटागन कॉलोनी में श्री हंस विभु कीर्ति आश्रम में श्रीयांश जी महाराज का पावन जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया भीषण सर्दी के बावजूद बड़ी संख्या में प्रेमी जनों ने उपस्थित होकर अपने आराध्य के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किए इस अवसर पर संत महात्माओं के ओजस्वी व्याख्यान सुंदर भजन कीर्तन एवं जन्मोत्सव की मंगल बेला पर प्रस्तुत बधाई गीतों ने माहौल को श्रद्धा व विश्वास से सराबोर कर दिया उपस्थित प्रेमी जनों श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए सद्गुरुदेव सतपाल महाराज जी के परम शिष्य महात्मा सत्यबोधानंद जी ने कहा कि महापुरुषों का “धरा धाम में अवतरण धर्म की स्थापना और अधर्म के विनाश के लिए होता है उन्होंने कहा कि महापुरुषों का सानिध्य कोटी जन्मों के पुण्य कर्मों का प्रतिफल है उन्होंने इस अवसर पर नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी को नव वर्ष में समाज में उच्च आदर्शों को स्थापित करने का संकल्प लेना चाहिए उन्होंने कहा कि हालांकि हिंदू नव वर्ष मनाने की परंपरा चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से रही है उसी दिन हमारा नवीन संवत्सर शुरू होता है लेकिन अंग्रेजी नववर्ष मनाने की परंपरा तेजी से बढ़ी है नव वर्ष पर खुशी मनाना सही है लेकिन हुड़दंग मचाना लड़ाई झगड़ा करना तथा अनाप-शनाप खर्च करना यह गलत है उन्होंने युवाओं का आह्वान कर कहा कि वह भारतीय संस्कृति के महान मूल्यों को अपने जीवन में आत्मसात कर समाज तथा राष्ट्र की दिशा व दशा में अपना श्रेष्ठ योगदान दें इस अवसर पर सद्गुरुदेव सतपाल महाराज जी के परम शिष्य संत महात्मा जन महात्मा प्रचारिका बाई महात्मा आलोकानंद जी महात्मा मानसानंद महात्मा हेमंती बाई ने भी अपने आराध्य के प्रति श्रद्धा में शीश नवाते हुए अध्यात्म से ओतप्रोत उद्बोधन दिए इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रेमी जन मौजूद रहे कार्यक्रम के पश्चात विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया

यह भी पढ़ें -   यहाँ उद्यमिता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं को दिए प्रशिक्षण प्रमाण पत्र

Advertisements

Ad
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
यह भी पढ़ें -   लम्बे समय से फरार चल रहे वारन्टी अभियुक्त को काठगोदाम पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार

Latest News

Advertisements

Advertisement
Ad

You cannot copy content of this page