Homeउत्तराखण्डआजादी का 75वां स्वतंत्रता दिवस भव्य रूप से मनाया जायेगा।

आजादी का 75वां स्वतंत्रता दिवस भव्य रूप से मनाया जायेगा।

बागेश्वर

आजादी का 75वां स्वतंत्रता दिवस भव्य रूप से मनाया जायेगा। कार्यक्रम की रूपरेखा तय करते हुए जिलाधिकारी रीना जोशी की अध्यक्षता में कलेक्टे्रट सभागार में बैठक आायोजित हुई। जिमसें जनप्रतिनिधियों, गणमान्य व्यक्तियों व अधिकारियों द्वार प्रतिभाग किया गया। बैठक में तय किया गया कि प्रात: 05.30 बजे गणमान्य व्यक्तियों व गांधी आश्रम द्वारा प्रभातफेरी निकाली जायेगी, तद्पश्चात स्कूली बच्चों द्वारा रैली निकाली जायेगी। प्रात: 09.00 बजे सभी सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों में झंडारोहण किया जायेगा तथा 10.00 बजे सार्वजनिक झंडारोहण नुमाईशखेत में होगा तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।

बैठक में तय किया गया कि 14 व 15 अगस्त को सांय 6:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक सभी सरकारी, गैर सरकारी एवं ऐतिहासिक भवनों को एल.ई.डी. बल्बों से प्रकाशमान किया जायेगा। प्रभात फेरी प्रात: 05:30 बजे चौक बाजार से प्रारम्भ होकर कोतवाली स्थित गॉंधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर समापन होगी। उन्होने कहा कि सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों तथा शिक्षण संस्थाओं में प्रात: 09:00 बजे ध्वजारोहण, 09.45 बजे तहसील स्थित शहीद स्मारक पर माल्र्यापण व मुख्य समारोह नुमाईशखेत मैदान में 10.00 बजे सामूहिक ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा, जिसमें मुख्य अतिथि जनपद के प्रभारी मंत्री द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं व उत्कृष्ट कार्य करने वालों को भी सम्मानित किया जायेगा सााथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। 

जिलाधिकारी कहा कि जनपद के साथ ही तहसील, ब्लॉक व ग्राम पंचायत स्तर पर भी स्वंतत्रता दिवस कार्यक्रम आयोजित कियें जायेंगे। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों, गणमान्य व्यक्तियों व आमजनता से 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने की अपील की।

यह भी पढ़ें -   एसपी सिटी हल्द्वानी ने थाना लालकुआं का किया वार्षिक निरीक्षण, दिए निर्देश।
यह भी पढ़ें -   एसपी सिटी हल्द्वानी ने थाना लालकुआं का किया वार्षिक निरीक्षण, दिए निर्देश।

जिलाधिकारी ने नगर क्षेत्रान्तर्गत मुख्य मार्गो, गलियों, सार्वजनिक स्थलों आदि में विशेष सफाई अभियान चलाकर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश अधि0अधि0 नगर पालिका को दियें। बैठक में तय किया गया कि 14 अगस्त को क्रांस कंट्री रेस का आयोजन होगा तथा 14 अगस्त को ही सफाई अभियान चलाया जायेगा, जिसमें सभी जनप्रतिनिधि, गणमान्य व्यक्ति व अधिकारी प्रतिभाग करेंगे। तथा चण्डिका मंदिर के पास नगर पालिका द्वारा विकसित कियें जा रहें पार्क में पौधारोपण भी किया जायेगा।

बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष बंसती देव, अध्यक्ष नगर पालिका सुरेश खेतवाल, उपाध्यक्ष जिला पंचायत नवीन परिहार, ब्लॉक प्रमुख पुष्पा देवी, अध्यक्ष बागनाथ चैंबर नरेन्द्र खेतवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष हरीश सोनी, वरिष्ठ नागरिक दलीप सिंह खेतवाल, इन्द्र सिंह परिहार, किशन सिंह मलडा, भुबन काण्डपाल, दीप जोशी, मुख्य, पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, विकास अधिकारी संजय सिंह, अपर जिलाधिकारी सीएस इमलाल, उपजिलाधिकारी हरगिरि, मोनिका, राजकुमार पांडे, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज कुमार बर्मन, खेल अधिकारी सीएल वर्मा, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, अधि0अधि0 नगर पालिका सतीश चन्द्र सहित सभी अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।   

Advertisements

Ad
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
यह भी पढ़ें -   जान पहचान होने पर भी अलमारी में रखे आभूषणों पर चोरों ने किया हाथ साफ,

Latest News

Advertisements

Advertisement
Ad

You cannot copy content of this page