Homeउत्तराखण्डसड़क सुरक्षा को लेकर एसएसपी नैनीताल सख्त

सड़क सुरक्षा को लेकर एसएसपी नैनीताल सख्त

सड़क सुरक्षा को लेकर एसएसपी नैनीताल सख्त

एक ओर आमजन को जागरूकता दूसरी ओर नियम न मानने वालों के विरुद्ध कार्यवाही

करो यातायात नियम का पालन/ न दिखाओ तुम लापरवाही
क्योंकि नैनीताल पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वाले 60376 चालकों पर की है कारवाई,,

   वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल*पंकज भट्ट   द्वारा *सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु*, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले/ओवरलोड/ओवर स्पीड एवं मोबाईल पर बात करते हुए वाहन चलाने वालों पर *सख्त कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देश* पर *डॉ0 जगदीश चन्द्र पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा* जनपद में लगातार *जागरूकता कार्यक्रम के साथ-साथ जनपद में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के विरूद्व लगातार कार्यवाही* कराई जा रही है।  जनपद के समस्त थाना प्रभारियों/यातायात प्रभारी द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने एवं नियमों का पालन* कराये जाने हेतु *ऐसे वाहन चालकों के विरूद्व लगातार कार्यवाही* की जा रही है जो *यातायात नियमों को दरकिनार कर स्वयं एवं दूसरों की जान जोखिम में डाल रहे हैं।*

इसी क्रम में *वर्ष- 2022 में* यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले *60376 वाहन चालकों के विरूद्व कार्यवाही* करते हुए *जुर्माना जमा करवाया* गया। 

नशे में वाहन चलाने पर 303 वाहन चालकों के विरुद्धमोबाईल फोन का बात करते हुए वाहन चलाने पर- 611 के विरूद्वओवर स्पीड वाहन चलाने पर- 1408 के विरूद्व ओवर लोड वाहन चलाने पर- 1318 के विरुद्धइसके अतिरिक्त अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर- 56736 के विरूद्व कार्यवाही वाहन सीज – 2418 वाहन
कुल 60376 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए जुर्माना जमा करवाया गया।
अपील- जनपद नैनीताल की सभी वाहन चालकों से अपील है कि सड़क सुरक्षा हेतु यातायात नियमों का शतप्रतिशत पालन कर स्वयं एवं दूसरों को सुरक्षित रखें।
यातयात नियमों को दरकिनार करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही कर रही है।

यह भी पढ़ें -   होली में व शब-ए -बरात में कोई हुडदंग या अप्रिय घटना कारित करता है तो उसकी सूचना तत्काल डायल 112 में काल कर तत्काल पुलिस को सूचना दें,,पुलिस महानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र नैनीताल डॉ. नीलेश आनन्द,,

Advertisements

Ad
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
यह भी पढ़ें -   जिलाधिकारी ने किए नगर निकाय नगर निगम,एवम। नगर पालिका परिषद के नोडल अधिकारी नियुक्त,,

Latest News

Advertisements

Advertisement
Ad

You cannot copy content of this page