Homeउत्तराखण्डश्री हरकिशन धियाइये, जिस डिट्ठे सब दुख जाए।

श्री हरकिशन धियाइये, जिस डिट्ठे सब दुख जाए।


सिखों के आठवें गुरु श्री गुरु हरिकृष्ण साहिब जी के प्रकाश गुरपुरब के उपलक्ष्य में आज प्रभातफेरी प्रातः पांच बजे गरुद्वारा श्री गुरु हरिकृष्ण साहिब जी रामपुर रोड गली नम्बर 6 से शुरू हुई। प्रभातफेरी रामपुर रोड गली नंबर 8, 9, विष्णु पूरी, बरेली रोड होते हुए गुरुद्वारा रामपुर रोड गली नंबर 6 पर समाप्त हुई। शबदी जत्थों के रूप में संगत का उत्साह देखते ही बनता था। संगत ने दुख भंजन तेरा नाम जी और ठाकुर गाइये गाइये आत्म रंग आदि शबदों का गायन किया। संगत ने आतिशबाजी कर और प्रभातफेरी पर पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया।
अंत में मुख्य सेवादार अमरीक सिंह जी ने आयी संगत का धन्यवाद किया गुरुद्वारे से जुड़े मनप्रीत सिंह सेठी ने बताया इसी क्रम में आज 22 जुलाई 2022 को शाम 7 से 10 बजे तक गुरमत समागम का आयोजन होंगे
एवं 23 जुलाई 2022 दिन शनिवार को विशेष गुरमत समागम होंगे जिसमे दरबार साहिब अमृतसर से आये पंथ के महान कीर्तनिये एवं प्रचारक गुरबाणी विचार एवं गायन से संगत को निहाल करेंगे। प्रभातफेरी में रंजीत सिंह, बलवंत सिंह, गुरचरण सिंह, जसलिन कौर, जसनित सिंह गुनीत कौर, गुरप्रीत कौर, हरप्रीत कौर, पुष्पिंदर कौर, अमरजीत कौर, मंजीत सिंह, हरविंदर सिंह, भुप्रीत सिंह, रवि, प्रिंस, लकी, दलजीत, रसनित, इंदरपाल, आशु, अमन,जसप्रीत सिंह, सुरिंदर सिंह आदि ने सहयोग किया।

यह भी पढ़ें -   जान पहचान होने पर भी अलमारी में रखे आभूषणों पर चोरों ने किया हाथ साफ,

Advertisements

Ad
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

Advertisements

Advertisement
Ad

You cannot copy content of this page