Homeउत्तराखण्डसंत निरंकारी मिशन द्वारा रक्त दान महादान को लेकर जन जागरूक रैली...

संत निरंकारी मिशन द्वारा रक्त दान महादान को लेकर जन जागरूक रैली का आयोजन

संत निरंकारी मिशन द्वारा रक्त दान महादान को लेकर जन जागरूक रैली का आयोजन
भवाली / संत निरंकारी चेरीटेबल फाउंडेशन व संत निरंकारी मिशन द्वारा एक विशाल रक्त दान शिविर का आयोजन आज संत निरंकारी सत्संग भवन,श्यामखेत में होने को लेकर एक जन जागरूक रैली संत निरंकारी सत्संग भवन, भवाली से प्रारंभ हुई चमोली जोन के जोनल इन्चार्ज श्री पी एस चौधरी द्वारा हरी झणी दिखाकर निरंकारी सेवादल के बहिन भाइयों एवं भकतों द्वारा शहर के मानव मात्र को रक्त दान के प्रति जागरूक करने के लिए पूरे शहर में यह विशाल रैली निकली गयीl जो भवाली के बाजार से होते हुए वापस निरंकारी भवन पहॅुची
इस रैली में जोनल इन्चार्ज श्री पी एस चौधरी जी ने बताया कि इस रैली का उददेश्य शहर के नागरिकों एवं मानव मात्र के रक्त दान करने एवं उसके महत्त्व को बताने के लिए ए रैली का आयोजन किया जा रहा है, उन्होंने यह भी बताया कि वर्ष 1980 में बाबा गुरुवचन सिंह जी महाराज के ज्योति ज्योत समा जाने के उपरान्त बाबा हरदेव सिंह जी महाराज की अगवाई में सन्त निरंकारी मिशन ने रक्त नालियों में नही नाड़ियों में बहना चाहिये यह ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए मानवता को प्रेम का सन्देश दिया, वर्ष 1990 से लगातार प्रत्येक वर्ष पूरे भारतवर्ष में सैकड़ों रक्त दान शिविरों का आयोजन कर मानवता को एकजुट होने का सन्देश देते जा रहे हैl अभी तक सन्त निरंकारी मिशन 13 लाख से अधिक युनिट रक्तदान कर चुका है। सन्त निरंकारी चैरीटेबल फाउन्डेशन के तहत वृक्षारोपण अभियान, रक्त दान शिविर, नेत्रदान शिविर स्वच्छ रेल अभियान एवं स्वच्छता अभियान में पूरे देश में आयोजित किये जाते रहे हैं।
इस अवसर पर जोनल इंचार्ज पी सी चौधरी के एन भट्ट संयोजक सुभाष अरोरा प्रताप सिंह गोविन्द सिंह और सैकड़ो सेवादार साथ संगत के लोग बड़ी संख्या उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें -   नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया , उत्तराखण्ड के बैनरतले पत्रकारों ने किया होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन

Advertisements

Ad
RELATED ARTICLES

Latest News

Advertisements

Advertisement
Ad

You cannot copy content of this page