Homeउत्तराखण्डभर्ती घोटालो में युवाओं के हक की लड़ाई लड़ेगी पहाड़ी आर्मी उत्तराखंड

भर्ती घोटालो में युवाओं के हक की लड़ाई लड़ेगी पहाड़ी आर्मी उत्तराखंड


भर्ती घोटालो में युवाओं के हक की लड़ाई लड़ेगी पहाड़ी आर्मी उत्तराखंड
आज पहाड़ी आर्मी उत्तराखंड संगठन की कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया जिसमे खटीमा के शहीदों को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया और संकल्प लिया की राज्य के आंदोलन में शहीद हुए आंदोलनकारियों के सपनों को आगे बढ़ाएंगे और उत्तराखंड राज्य के हित में पूरे पहाड़ को लामबंद करेंगे वक्ताओं ने कहा उत्तराखंड राज्य सिर्फ लूट का अड्डा बना हुआ है संगठन के मुख्य प्रवक्ता भुवन पोखरिया ने कहा जिस पहाड़ी राज्य के लिए आंदोलनकारियों ने अपना सर्वस्व कुर्बान कर दिया उस राज्य की दुर्गति को देखकर दिवंगत आत्माएं भी परेसान हो रही होगी। संगठन के अध्यक्ष हरीश रावत ने कहा उत्तराखंड राज्य में सिर्फ पहाड़ और पहाड़ीयो की अनदेखी की जा रही है uksssc और अन्य भर्ती घोटाले ने यह सिद्ध कर दिया की सरकार जनता की नही बल्कि राजनीतिक पार्टियों और उनके रिश्तेदारों की है आज हर पहाड़ी को अपने अस्तित्व की लड़ाई के लिए आगे आना होगा उन्होंने पहाड़ी समाज के आहार संगठन को एक मंच पर आकर सामुहिक आंदोलन की अपील की उन्होंने कहा पिछले 22 वर्षो से उत्तराखंड को साजिशन लूटा गया है जिसका नतीजा अब दिखाई देने लगा है बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार रखे और सामुहिक विचार मंथन किया कि शनिवार 3 सितंबर को कुमाऊं कमिश्नर के माध्यम से मुख्य मंत्री को भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच के लिए ज्ञापन दिया जायेगा अगर सीबीआई जांच के आदेश नही होता है तो युवाओं के हक में प्रदेश व्यापी आंदोलन का बिगुल फूका जाएगा बैठके संगठन के महामंत्री जय सामंत ,राजेंद्र प्रसाद जोशी, रमेश पडलिया प्रवकता हितेंद्र राठौर, एडवोकेट देवेंद्र कुमार टम्टा,मनीष बिष्ट , कौशल पाठक,रविंद्र कनवाल, लखन मेहता ,दीपू नेगी पंकज ,राहुल मिश्रा,अमित कोहली,हिमाशु पांडे आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -   मिट्टी का तिलक लगाकर कर उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी,के छात्र छात्राओं ने होली मनाई।,,

Advertisements

Ad
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
यह भी पढ़ें -   पर्वतीय पत्रकार महासंघ की होली में कलाकारों ने बांधा समा,,

Latest News

Advertisements

Advertisement
Ad

You cannot copy content of this page