Homeउत्तराखण्डसरोवर नगरी नैनीताल में बढ़ते यातायात के दबाव को व्यवस्थित करने एवं...

सरोवर नगरी नैनीताल में बढ़ते यातायात के दबाव को व्यवस्थित करने एवं पार्किंग व्यवस्था सुलभ हो, आयुक्त दीपक रावत

नैनीताल – सरोवर नगरी नैनीताल में बढ़ते यातायात के दबाव को व्यवस्थित करने एवं पार्किंग व्यवस्था सुलभ हो, इसे लेकर आज आयुक्त कुमाऊँ श्री दीपक रावत एवं डीआईजी डॉ निलेश आनन्द भरणे ने संयुक्त रूप से नैनीताल मस्जिद् रोड से रूसी बाईपास में बने पार्किंग व अन्य व्यवस्थाओं का सम्बन्धित अधिकारियों के साथ औचक निरीक्षण किया। उन्होंने केएमवीएन द्वारा संचालित सूखाताल में पार्किंग का निरीक्षण किया तथा वहॉ पर लम्बे समय से खड़ी गाड़ियों का सत्यापन करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। नारायणनगर पार्किंग के निरीक्षण के दौरान पार्किंग निर्माण के आधे-अधूरे कार्यों को देखकर नाराजगी व्यक्त करते हुए केएमवीएन के जेई दीपक जोशी को दो दिन में पार्किंग को संचालित करें व सम्बन्धित ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पानी, शौचालय व विद्युत की भी व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करें। इसके अलावा रूसी बाईपास में वाहनों की व्यवस्थाओं एवं शटल सेवा वाहन व्यवस्था पर संतोष जताते हुए उन्होंने संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन को शटल सेवा मे वाहनों की और अधिक संख्या बढ़ाने व वालेन्टीयरों की तैनाती के निर्देश दिये ताकि लोगों को शटल वाहन सेवा की अच्छी व्यवस्था मिल सके। उन्होंने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत पीएस बिष्ट को रूसी बाईपास में यात्रा सीजन के दौरान मोबाइल शौचालय की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। श्री रावत ने कहा कि यदि कोई समस्याऐं होती है तो उससे अवगत करायें ताकि समस्याओं का समाधान ससमय हो सके व आने वाले समय पर पर्यटकों को बेहतर सुविधा मिल सके। श्री रावत द्वारा डीआईजी नैनीताल के कार्यालय का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कन्ट्रोल रूम, सीसीटीवी एवं कार्यालय के अन्य कार्यों की जानकारी लेते हुए मस्जिद् तिराहे पर सीसीटीवी पर विशेष साफ्टवेयर लगाने के भी निर्देश दिये ताकि तिराहे पर आने-जाने वाली गाड़ियों की संख्या पर नजर रखी जा सके।

यह भी पढ़ें -   जी 20 की तैयारियों हेतु शुरू हुआ निर्माण, रंगरोगन व स्वच्छ्ता कार्य, नया गांव से मोहान तक बदलेगी तस्वीर,,
यह भी पढ़ें -   केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने किया खैरना-रानीखेत मोटर मार्ग कोसी नदी पर स्टील गर्डर मोटर ब्रिज का किया उद्घाटन,,,

निरीक्षण के दौरान तहसीलदार नवाजिश खालिद, ईओ नगरपालिका अशोक वर्मा, विकास प्राधिकरण के एई सतीश चौहान, सीएम साह, केएमवीएन पीसी चन्दौला, जलसंस्थान के अधिशासी अभियन्ता विपिन चौहान, सहायक अभियन्ता डीएस बिष्ट, जिला पर्यटन अधिकारी विजेन्द्र पाण्डे आदि सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisements

Ad
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
यह भी पढ़ें -   अग्निशामक दल के फायर फाइटरो की सूझ बूझ से हादसा टला,,,

Latest News

Advertisements

Advertisement
Ad

You cannot copy content of this page