Homeउत्तराखण्डमंगत राम गुप्ता को ओपन अंतराष्टीय स्ट्रेंथलिफ्टिंग एवम इंकलिन बेंच प्रेस चैंपियनशिप...

मंगत राम गुप्ता को ओपन अंतराष्टीय स्ट्रेंथलिफ्टिंग एवम इंकलिन बेंच प्रेस चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल प्राप्त किया,


मंगत राम गुप्ता को ओपन अंतराष्टीय स्ट्रेंथलिफ्टिंग एवम इंकलिन बेंच प्रेस चैंपियनशिप में उत्तराखण्ड से प्रतिभाग के लिए 10 मार्च से 13 मार्च तक काठमांडू नेपाल में आयोजित ओपन अंतराष्टीय एफस्ट्रेंथ लिफ्टिंग एंड इंकलीन बेंचप्रेस प्रतियोगिता में हल्द्वानी के मगत राम गुप्ता ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने वर्ग में सिल्वर मेडल प्राप्त किया हे और उत्तराखंड का नाम रोशन किया है मंगत राम गुप्ता के अपने वर्ग में कुल 30 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था मंगत राम गुप्ता इससे पूर्व कई बार वेटलिफ्टिंग में यूपी चैंपियनशिप और राष्टीय स्तर पर पदक प्राप्त कर चुके हे बचपन से ही स्पोर्ट्स में लगाव के चलते उत्तराखंड कराटे ओलंपिक संघ के अध्यक्ष ,उत्तराखंड पावर लिफ्टिंग संघ और हल्द्वानी स्पोर्ट्स स्टेडियम में वेटलिफ्टिंग कोच की सेवाए दे चुके हे
मंगत राम गुप्ता ने आज यह मुकाम अपने सीमित संसाधनों के बीच हासिल किया हे क्योंकि बचपन से ही उनके कंधों में अपने मां बाप v भाईयो की जिम्मेदारी पड़ गई थी लेकिन उन्होंने स्पोर्ट्स के मामले में कोई समझौता नहीं किया जिसका परिणाम यह हे कि 77 वर्ष की आयु में भी खेल के प्रति जुड़ाव है मंगत राम गुप्ता के सिल्वर मेडल मिलने पर पूर्व सांसद v अंतराष्टीय खिलाड़ी के सी सिंह बाबा पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा विधायक सुमित ह्रदेश मेयर जोगेंद्र रोतेला पूर्व विधायक नारायण पाल पावर लिफ्टर राजीव चौधरी पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच के संस्थापक अध्यश बलवंत चुफाल डा0 अनिल कपूर डब्बू व्यापार मंडल के बाबूलाल गुप्ता हुकुम सिंह कुंवर डा0 धर्म यादव सुभाष मोंगा राजेन्द्र फर्सवान राजीव अग्रवाल ललित मोहन नेगी प्रदीप सबरवाल रमेश फर्सवान जय सिंह सुरेंद्र राणा सुदेश कुमार आदि ने बधाई दी है

यह भी पढ़ें -   केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने किया खैरना-रानीखेत मोटर मार्ग कोसी नदी पर स्टील गर्डर मोटर ब्रिज का किया उद्घाटन,,,

Advertisements

Ad
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
यह भी पढ़ें -   जान पहचान होने पर भी अलमारी में रखे आभूषणों पर चोरों ने किया हाथ साफ,

Latest News

Advertisements

Advertisement
Ad

You cannot copy content of this page