Homeउत्तराखण्डजलभराव के विरोध में भारी बारिश के बीच बल्यूटिया ने ली अर्ध...

जलभराव के विरोध में भारी बारिश के बीच बल्यूटिया ने ली अर्ध जल समाधि


जलभराव के विरोध में भारी बारिश के बीच बल्यूटिया ने ली अर्ध जल समाधि
-नैनीताल रोड में टेढ़ी पुलिया के पास नहर के पानी में बैठे रहे बल्यूटिया
-सिटी मजिस्ट्रेट ने मौके पर पहुंचकर दिया उचित कार्रवाई का आश्वासन

हल्द्वानी।
बरसात के मौसम में नगर में लगातार हो रहे जलभराव की समस्या दूर होने का नाम नहीं ले रही है। बुधवार को एक बार फिर टेढ़ी पुलिया के पास नाला चोक होकर नैनीताल हाईवे में बहने लगा। जिस कारण लोगों की जान आफत में आ गई। इससे नाराज कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने भारी बारिश के बीच अपने समर्थकों के साथ टेढ़ी पुलिया के पास नाले से बाहर सड़क में तेज बह रहे पानी में बैठकर जल समाधि ले ली। बाद में सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह ने मौके पर पहुंच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद ही वह अर्ध जल समाधि से उठे।
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने नगर में लगातार हो रही जल भराव की समस्या पर गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि मामूली सी बारिश में हल्द्वानी नगरीय क्षेत्र के कई इलाकों जैसे कि नैनीताल मुख्य मार्ग, टेढ़ी पुलिया, अंबिका विहार, चौधरी भवन, शांतिनगर, पॉलीशीट, नवाबी रोड, दमुवाढूंगा, तल्ला प्लाट, शिवपुरी, चौफला क्षेत्र, जागनाथ कालोनी, बेड़ीखत्ता, देवखड़ी, चौधरी कालोनी, जोशी विहार, गौजाजाली, भवानी गंज, बद्रीपुरा, कालाढूंगी रोड आदि क्षेत्रों में जलभराव के कारण आम जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों के घरों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में पानी घुस जाने के कारण सामान का भी भारी नुकसान हो रहा है। साथ ही घरों में घुसे पानी के साथ सांप कीड़े इत्यादि के आने से लोग भयभीत हैं। विद्यालय आते जाते वक्त बच्चों को सड़क पर आये उफानी नाले की वजह से जान माल का खतरा बना है।उन्होंने कहा कि एक प्राकृतिक नाला जो कि राजस्व नक्शे में दर्ज है और जो बेड़ीखत्ता दमुवाढूंगा में पहाड़ी की तलहटी से शुरू होता है और हाइडिल फायर स्टेशन के पीछे से होते हुए वाक्वे मॉल के सामने टेढ़ी पुलिया के नीचे से सुभाष नगर, आवास विकास, आर्मी गेट के सामने से राजपुरा होते हुए गौला नदी में समायोजित होता है। विगत कई बर्षों से टेढ़ी पुलिया क्षेत्र में पुलिया के नीचे बहाव अवरूद्ध हो जाने के कारण नाले का सारा पानी नैनीताल मुख्य मार्ग में तबाही का मंजर ले कर आता है। इससे आते जाते विद्यालयी बच्चों और राहगीरों की जान का खतरा बना रहता है। जो कि दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 (द्र.प्र.स.) की धारा 133 (पब्लिक न्यूसेंस) की श्रेणी में आता है। इस समस्या को लंबे समय से प्रशासन के संज्ञान में लाया जा रहा है फिर भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। विगत 6 अगस्त को इसी समस्या को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में प्रदर्शन करते हुए उन्हें ज्ञापन दिया था। प्रशासन ने मामले में कार्रवाई को लेकर एक समिति बनाकर इतिश्री कर ली। समस्या अब भी जस की तस बनी हुई है। भारी बारिश के बीच पानी के तेज बहाव में काफी देर तक वहां पानी में बैठे रहे। बाद में सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह ने मौके पर पहुंचकर उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि जिलाधिकारी की ओर से गठित समिति अपना काम कर रही है। नाले का मुआयना करा लिया गया है। आगे की कार्रवाई गतिमान है। सिटी मजिस्ट्रेट के आश्वासन के बाद बल्यूटिया अर्ध जल समाधि से उठ गए। इस मौके पर सतीश बल्यूटिया, रजत भट्ट ,वसीम अली, सैयद रेहान, महेशानंद, देवेंद्र कुमार, जगदीश भारती, रानु खान, संजय बल्यूटिया, कुनाल गोस्वामी ,मुकेश कुलोरा, राहुल बल्यूटिया, मोहन सनवाल, वीरेंद्र जग्गी, मनोज बल्यूटिया, पीयूष बल्यूटिया, कुबेर बिष्ट, गोपाल बिष्ट आदि शामिल थे

यह भी पढ़ें -   केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने किया खैरना-रानीखेत मोटर मार्ग कोसी नदी पर स्टील गर्डर मोटर ब्रिज का किया उद्घाटन,,,

Advertisements

Ad
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
यह भी पढ़ें -   यहाँ उद्यमिता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं को दिए प्रशिक्षण प्रमाण पत्र

Latest News

Advertisements

Advertisement
Ad

You cannot copy content of this page