Connect with us

उत्तराखण्ड

दीपावली त्यौहार तक निरन्तर छापेमारी अभियान चलाये जाने हेतु जनपद बागेश्वर में पृथक-पृथक टीमों का गठन करते हुए छापेमारी की कार्यवाही की गई ,,

बागेश्वर

  जिला पूर्ति अधिकारी, मनोज कुमार बर्मन ने बताया कि जिलाधिकारी रीना जोशी के निर्देशों के अनुपालन में आगामी शुभ दीपावली सीजन में व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में अवैध रूप से घरेलू गैस सिलैण्डरों का प्रयोग किये जाने की सम्भावना के दृष्टिगत जनपद के सभी व्यासायिक प्रतिष्ठानों में अवैध रूप से घरेलू गैस सिलैण्डरों के उपयोग को रोके जाने के दृष्टिगत  दीपावली त्यौहार तक निरन्तर छापेमारी अभियान चलाये जाने हेतु जनपद बागेश्वर में पृथक-पृथक टीमों का गठन करते हुए मंगलवार को छापेमारी की कार्यवाही की गयी है। जनपद मुख्यालय बागेश्वर में जिला पूर्ति अधिकारी मनोज कुमार बर्मन के निर्देशन में पूर्ति निरीक्षक कमल भट्ट, अराधना राणा, राजन राम, रेहाना कुरेशी, रबीन्द्र बिष्ट, एम0असलम, परविन्द नेगी, बिरेन्द्र खत्री पूर्ति लिपिक, कमल शर्मा पूर्ति लिपिक, एच0के0काण्डपाल पूर्ति लिपिक, गोबिन्द परिहार, प्रकाश काण्डपाल एवं गैस कार्यालय के प्रतिनिधि गौरव तहसील काफलीगैर क्षेत्र में पूर्ति निरीक्षक दीपा वर्मा, बृजमोहन एवं दिनेश कुमार सिंह, तहसील काण्डा में पूर्ति निरीक्षक राजेश कुमार एवं रणवीर सिंह तथा गैस प्रबन्धक, तहसील कपकोट में पूर्ति निरीक्षक गिरिजा शंकर गंगवार, विपिन चन्द्र, करम सिंह, तहसील गरूड में दीप चन्द पूर्ति निरीक्षक, गोबिन्द सिंह परिहार के साथ बागेश्वर मुख्यालय में 50, काफलीगैर में 05, काण्डा में 05 तथा भराड़ी में 26 प्रतिष्ठानों में आकस्मिक छापेमारी की गयी। 

छापेमारी के दौरान 03 घरेलू सिंलेण्डर अधिग्रहित किये गये जिसमें हिमालयन रैस्टोरैंट कपकोट भराड़ी, भूपाल सिंह कोरंगा कपकोट भराड़ी, न्यू जायका रैस्टोरैंट कपकोट भराड़ी के प्रतिष्ठानों से घरेलू गैस सिलैण्डर अधिग्रहित किये गये।
जनपद बागेश्वर में घरेलू गैस का व्यावसायिक उपयोग को रोकने के लिये की गयी छापेमारी के दौरान कुल 86 व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में छापेमारी की गयी जिनमें 03 घरेलू गैस सिलैण्डर जब्त किये गये। जब्त गैस सिलैण्डरों को प्रबन्धक, गैस सर्विस, कपकोट की सुपुर्दगी में दे दिये गये एवं अग्रिम आदेशों तक खुर्द-बुर्द न करने व सुरक्षित रखने के निर्देश दिये गये है। तथा जब्त किये गये सिलैण्डरों में जुर्माना निर्धारित करने एवं अवमुक्त किये जाने हेतु पृथक से कार्यवाही की जायेगी।
…………..
जिला सूचना अधिकारी
बागेश्वर।

Continue Reading
You may also like...
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page